जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में नवनिर्मित बहुद्देश्यीय हाल का किया लोकार्पण ।

Pahado Ki Goonj

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में नवनिर्मित बहुद्देश्यीय हाल का किया लोकार्पण ।

बड़कोट (मदन पैन्यूली)

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में नव निर्मित बहुद्देश्यीय हाल का बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत रीबन काट कर लोकार्पण किया गया। डायट बड़कोट द्वारा संपादित कालिंदी पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर डीएलएड प्रशिक्षु एवं जीआईसी व जीजीआईसी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मन मोहा।बुधवार को डायट बड़कोट में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि डायट बड़कोट पूरे जिले का प्रतिष्ठित एवं शैक्षणिक संस्थान है। यहां इस बहुद्देश्यीय हॉल के बनने से विभिन्न गतिविधियों को सम्पादित कराने में सहायता मिलेगी। इसमें डायट ही नहीं बल्कि संस्थान के मुखिया की सहमति से नगर के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय भी आयोजित किए जा सकते हैं इससे सभी लोग लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि डायट को इस बहुद्देश्यीय हॉल के मिलने से शिक्षा की दशा एवं दिशा बदलने के लिए यह उपयोगी साबित होगा तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित करने में भी डायट की सुगमता होगी। इससे पूर्व डायट के पास हॉल के अभाव में एक साथ 50 से अधिक लोगों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नही थी। साथ ही उन्होंने ने डायट की चारदीवारी, फर्नीचर और बहुद्देश्यीय हॉल की सुरक्षा दीवार के लिए विधायक से धनराशि मुहैया कराना की भी मांग की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना से की। जिसके बाद डीएलएड प्रशिक्षुओं, राजकीय इंटर कालेज व राजकीय कन्या इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न गढ़वाली, गीतों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी । जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इन मौके पर प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी, जयेंद्र सिंह रावत, प्रकाश असवाल, सुबोध बिष्ट, उमेश ध्यानी, केडी रतूड़ी, दर्मियान रावत, शांति रतूड़ी, बीके मिश्रा, एसडी मिश्रा, रामआसरे चौहान, अरविंद चौहान, ऊर्वशी पंवार, शोभना थापा, मनमोहन चौहान, रविन्द्र रावत अरविंद भट्ट  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश ध्यानी ने किया।

Next Post

डेंगू का मच्छर काटता है दिन में

https://youtu.be/A6j51G356Sg Post Views: 406

You May Like