HTML tutorial

गढ़वाल केंद्रीय विवि दीक्षांत समारोहः एनएसए अजीत डोभाल को दी गई मानध उपाधि

Pahado Ki Goonj

श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि में रविवार को सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानध उपाधि से भी नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक योद्धा के जीवन में मंजिल कम और पड़ाव ज्यादा आते हैं। लेकिन उन्हें अपने मिशन पर तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह का आयोजन चैरास स्थित स्वामी मनमथन प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। इस दौरान 418 छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम से पूर्व शनिवार को प्रेक्षागृह में अधिकारियों और उक्त छात्र-छात्राओं को प्रेक्षागृह में प्रवेश, बैठने का स्थान सहित दीक्षांत समारोह के दौरान होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से प्लास्टिक की सामग्री प्रयोग नहीं होगी।

Next Post

विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

देहरादून। विश्वभर में 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। इसी के तहत आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क से छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल जागरुकता रैली निकाली गई। वहीं, इस रैली में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती शामिल हुईं। रैली के मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि हर […]

You May Like