दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हत्या

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। लेन-देन के विवाद में दिनदहाड़े सिंधी चैराहे में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में दो भाईयों का नाम सामने आया है। जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा अभी फरार बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। काठगोदाम निवासी भूपेंद्र पांडे उर्फ भूप्पी, सिंधी चैराहे में मोबाइल की दुकान चलाने वाले दिनेश सागर व संदीप कुकसाल का दोनहरिया में रहने वाले सौरभ गुप्ता व उसके भाई गौरव गुप्ता से लंबे समय से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि सप्ताहभर पूर्व भी दिनेश सागर का गौरव व सौरभ से लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में उसने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को इस मुकदमे में कार्यवाही के बावत जानने के लिए दिनेश, संदीप व भूपेंद्र भोटिया पड़ाव चैैकी गये थे। जहां उन्होंने चैकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी के समक्ष अब तक गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। चैकी प्रभारी ने उन्हें बताया कि आरोपियों के कोर्ट से स्टे लाने के चलते गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसके बाद तीनों वहां से सिंधी चैराहा स्थित दिनेश सागर की दुकान के लिए निकले। दिनेश व भूपेंद्र पांडे स्कूटी तथा संदीप उनके पीछे अपनी बाइक से चल रहा था। अभी दिनेश व भूपेंद्र सिंधी चैराहे के पास पहुंचे ही थे कि तभी पहले से ही अपनी जोहा ईगल नामक दुकान के बाहर खड़े गौरव व सौरभ ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। दोनों ने इसका विरोध किया तो गौरव व सौरभ ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल निकाल ली। इस बीच मौका पाकर दिनेश सागर तो वहां से बच निकला लेकिन गौरव व सौरभ ने भूपेंद्र पांडे उर्फ भूप्पी की कनपटी से पिस्टल सटाकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जाता है कि दोनों ने 6 के 6 राउंड फायर भूपेंद्र पर झोंक दिये। जिससे भूपेंद्र जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो महकमे में हड़कंप मच गया। इस बीच आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर मंगल पड़ाव में ड्यूटी में तैनात दरोगा मोहन सिंह डोभाल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सौरभ को दबोच लिया। जबकि गौरव भागने में सफल रहा। इस बीच आनन-फानन में एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौंढियाल समस्त थाना-चैकी प्रभारियों के अलावा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया।
दिनदहाड़े सरेबाजार हत्या से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सड़कें जाम हो गई। साथ ही आस-पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। मृतक के परिवारजनों के साथ संदीप व दिनेश अन्य लोगों के साथ फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति खासा रोष जाहिर किया। उन्होंने इस हत्याकांड की वजह को पुलिस की नाकामी बताया है।

Next Post

पी यम मोदी के पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में हम भी साथ हैं आप भी आजाइये

 आज विश्व में  पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित रखने वाले जल ,जमीन ,वायु ,आकाश तत्वों को मानवीय संवेदनाओं की अनदेखी करते  विकास की दौड़ में दौड़ाते हुए दूषित कर दिया है।पृथ्वी के सभी तत्व में अब अग्नि तत्त्व दूषित होने को रह गया है।भारत सदियों से विश्व को ज्ञान देता […]

You May Like