यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, दो पत्रकारों को दी गई विदाई ।

Pahado Ki Goonj

यमुनोत्री प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन ,दो पत्रकारों को दी गई बिदाई ।             बडकोट :- 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर यमुनोत्री प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक गोष्टी का आयोजन किया साथ ही प्रेस क्लब के दो सदस्यों के बी डी सी सदस्य बनने पर विदाई भी दी गयी ।

मालूम हो कि शनिवार को यमुनोत्री प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर समाज में प्रिंट एवं सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया ,जिसमें  वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि समाज मे मीडिया की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका  है ,आम लोगो का  सबसे अधिक विश्वास मीडिया पर है उस विश्वास को कायम रखना होगा। इससे पूर्व प्रेस क्लब में दो पत्रकार सोबन असवाल और शांति टम्टा के क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी , और उनको स्मृति चिन्ह देते यमनोत्री प्रेस क्लब से  विदाई दी गयी । इस मौके पर संरक्षक दिनेश रावत, अध्यक्ष सुनील थपलियाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश बहुगुणा,तिलक रमोल, महामंत्री द्वारिका सेमवाल, कोषाध्यक्ष नितिन चौहान,संप्रेक्षक ओंकार बहुगुणा, संगठन मंत्री विजयपाल रावत, अनुशासन समिति सदस्य भगवती रतूड़ी, मदन पैन्यूली, विनोद रावत, भगवती बद्री,  सोबन असवाल ,शांति टम्टा आदि मौजूद थे ।

Next Post

उत्तराखंड सूचना विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  भुवन चन्द्र जोशी एंव महामंत्री  सुरेश चन्द्र भट्ट चुने गए

देहरादून,.   ब्यूरो।                                          उत्तराखंड सूचना विभाग कर्मचारी संघ के प्रचार मंत्री बहादुर सिंह कन्याल ने  प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सूचना भवन, स्थित सभागार में उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन […]

You May Like