अल्मोड़ा में डीएम ऑफिस में जुटे श्रमिक, वापस भेजने के लिए तैयार हो रहा डाटाबेस

Pahado Ki Goonj

अल्मोडा। देहरादून कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में लॉकडाउन आज भी जारी है।

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। इसे लेकर कई जगह सुबह से ही सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी है तो कहीं पर शांति बनी हुई है।

आगे जानते हैं प्रदेशभर की स्थिति..
लाइव अपडेट
-लॉकडाउन के दौरान अल्मोड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमिकों की भीड़ लग गई। इन सभी का डाटा बेस लिया जा रहा है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अन्य राज्य सरकार द्वारा बात की जा रही है और इन सभी को भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।

– हरिद्वार के ज्वालापुर में सुबह सात बजे से ही राशन की दुकानों पर भीड़ लगी है। सुबह लोगों की लाइन लगवाकर पुलिस वहां से चली गई। लेकिन लोगों ने फिर से वहां भीड़ लगा दी।

-बाजपुर में आज सुबह सब्जी मंडी बाजार को हटाकर बेरिया रोड एसडीएम कोर्ट के सामने अलग-अलग दूरी पर सब्जी की फड़ लगाई गई हैं। लोग सुबह से ही सामान खरीदने निकल पड़े हैं।

-देहरादून में सुबह लोग रिस्पना पुल की तरफ वाहनों से निकले तो उनहें पुलिस ने रोक लिया।

इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ बहस भी हुई। हालांकि अभी बाजार में भीड़ कम लगी है।

Next Post

प्रधानमंत्री ने रेडियो कार्यक्रम में मन की बात से जनता का हौंसला बढ़ाया

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम में मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। साथ ही लॉकडाउन के दौरान जनता को होने वाली परेशानियों पर अपनी बात रखी। पीएम ने मन की बात में कोरोना को हराने वाले कुछ लोगों व डॉक्टरों से भी बात की। […]

You May Like