विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जन चेतना का कार्यक्रम आयोजन ।

Pahado Ki Goonj

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जन चेतना का कार्यक्रम आयोजन ।

 

बड़कोट :- मदनपैन्यूली ।

 

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बड़कोट पुलिस थाने में पुलिस विभाग द्वारा अल्पसंख्यक जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए नगर पालिका परिषद बड़कोट की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि समाज में सभी वर्ग सम्मान हैं।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी समाज के हर वर्ग के विकास में रहती है।कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट अनुज आर्य ने कहा कि सामाजिक सौहार्द व समरसता बनाये रखने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का हर समय महत्वपूर्ण योगदान रहा है।पुलिस उपाधीक्षक ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम को अतीक अहमद, सोनू मीर,आदि ने भी सम्भोदित किया।इस अवसर पर बरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीष घिल्डियाल, उप निरीक्षक रजनीश सैनी,उपनिरीक्षक शुषमा,बार संघ के भगवान सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट,तथा दरबान सिंह गुसाईं, ललिता भण्डारी, परमजीत, इरशाद, ताहिर, सईद, मनमोहन रावत, डॉक्टर पवन रावत, डॉक्टर अंकिता, मनोज अग्रवाल, सहित बाल शिक्षा सदन के छात्र , समाजसेवी व ब्यापार मण्डल के सदस्य व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सोहन खत्री ने किया।

Next Post

देहरादून नगर निगम का स्वच्छता की लापरवाही जनता को पड़रही है भारी

देहरादून नगर निगम स्मार्ट सिटी होने जारहा है आयेदिन शहर में कुड़े की ढेरों ढेर दिखाई देती है देहरादून पहाड़ ही छेत्र का ही नहीं पूरे  देश के ही नहीं विदेशों के बच्चों का शिक्षा का हब है ।आर्मी के  अधिकारियों का प्रशिक्षण केन्द्र है मित्र राष्ट्र के अधिकारियों का […]

You May Like