विधायक गोपाल सिंह रावत ने एप्पल महोत्सव का किया शुभारंभ

Pahado Ki Goonj

 

प्रदीप,मदन पैन्यूली/ उत्तरकाशी।। गंगोत्री घाटी की खूबसूरत वादियों मे बसे ओर सेब के लिये मशहूर हर्षिल मे  हर्षिल एप्पल फेस्टिवल 2018 का आगाज हुआ। दो दिवसीय इस एप्पल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और उनके साथ डीएम डॉ आशीष चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। एप्पल फेस्टिवल को आयोजित कराने के लिए विधायक ने डीएम की तारीफ की ओर कहा कि इस महोत्सव से सेव बागवानों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जो कोल्ड स्टोर 8 गांवो की फलपट्टी के लिए सुशोभित हुआ है ओर उपहार के रूप मे मिला है यह उनका सपना था। विधायक ने कहा कि अब कोल्ड स्टोर मे फल रखने वाले बागवानों की एक बहुत बड़ी चिंता भी खत्म हुईं है। कोल्ड स्टोर से उत्पादन अब सुरक्षित रहेगा जिसका लाभ मेहनतकश किसानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोर मे फल उत्पादक सिर्फ 1 रुपये 10 पैसे के हिसाब से फलों का भंडारण कर सकेंगे। इससे पूर्व फेस्टिवल का रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलित करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। कथक,फ्लूट के अलावा बगोरी की जाड़ संस्कृति की भी बेहतर प्रस्तुति हुई। उधर फेस्टिवल को लेकर विल्सन कॉटेज मे स्टॉल, फ़ोटो गैलरी भी स्थापित की गई थी। समारोह मे मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य,मुख्य कृषि अधिकारी महीधर तोमर,कोषाधिकारी हिमानी स्नेही,उद्यान अधिकारी समेत जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र राणा,कनिष्ठ प्रमुख संजय पंवार,बगोरी प्रधान भगवान सिंह,मुखवा प्रधान अनिता सेमवाल,गंगोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल,डॉ नागेंद्र समेत भारी संख्या मे स्थानीय व नजदीकी गांवो के लोग मौजूद थे।

Next Post

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान धरना स्थल पर मनाएगा आक्रोश दिवस

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान धरना स्थल पर मनाएगा आक्रोश दिवस । साथियों 24 साल गुजरने के बाद भी मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई ।जबकि राज्य बने हुए 18 साल हो गए ।हमने सोचा था कि, हमारा अपना राज्य बनेगा ,अपना हाई कोर्ट होगा मुजफ्फरनगर […]

You May Like