बड़कोट :- कुंड की जातर के अंतिम दिन शहीदों के परिजनों एवं विभिन्न क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित।

Pahado Ki Goonj

कुंड की जातर के अंतिम दिन शहीदों के परिजनों तथा समाज में प्रेरणादायक कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित!

बडकोट :- ( मदन पैन्यूली )  यमुना घाटी का सुप्रसिद्ध  मेला कुण्ड की जातर के अंतिम दिन मेला को क्षेत्र में कार दुर्घटना में हुई दुखद घटना को देखते हुए, स्थागित करने से पूर्व जिला पंचायत द्वारा सादगी में क्षेत्र के शहीदों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक बने लोगों को यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, सरोज रावत एवं अमित डिमरी के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए लोगों में शहीदों के परिजनों में उपेंद्र चमियाल, मीरा बिजल्वाण, बर्फियालाल, विजय लक्ष्मी, उर्मिला जगूड़ी, सुलोचना जगूड़ी को सम्मानित किया गया। जबकि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं प्रेरणादायक कार्य करने वाले महावीर रवांल्टा, युद्धवीर सिंह रावत, भरत सिंह, नरेश नौटियाल, चंद्रभूषण बिजल्वाण, जमुना रावत, विजय लक्ष्मी जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत, गौरा देवी, ध्यान सिंह रावत, सोवेंद्र सिंह, दिनेश रावत, तिलक चंद रमोला, बादर सिंह को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समान सभा के बाद  जिला पंचायत द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें  सभी  उपस्थित  लोगों ने  2 मिनट का मौन रखकर कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई आत्माओं के लिए के लिए शोक संवेदना व्यक्त  की गई , तत्पश्चात जिला पंचायत द्वारा  मेले की  समापन की घोषणा की गई । इस मौके पर नंदगांव के प्रधान बादर सिंह, रविंद्र सिंह रावत, मनमोहन चौहान, विनोद जैतवाण, दिनेश  भारती, श्रीमती उर्मिला भट्ट ,रणवीर रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Post

उत्तराखंड प्रमुख संघठन को अपनी पहचान बनाने के लिए काम करना चाहिए-जीतमणि पैन्यूली

देहरादून, उत्तराखंड में प्रमुख संघठन में विबाद पद के लिए हो रहा है।यह सस्ती लोकप्रियता का संघठन बन कर उभरा हुआ है।यह एक पिंड के रूप में दिखाई देने लगा है।अब प्रमुख संघठन जो राहु केतु के रूप में दिखाई देने लगा है। व्यक्ति ही संघठन को बनाये रखने  में […]