उत्तरकाशी :-जिलाधिकारी ने ली जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक।  विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से कार्यों के संपादन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश l  

Pahado Ki Goonj

जिलाधिकारी ने ली जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक।                              उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली)

जिला सभागार कक्ष में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक ली l

जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क निर्माण के अन्तर्गत भूमि दबान, सिंचाई नहरों की क्षति आदि कार्यों में प्रतिकर वितरण को लेकर व सड़क निर्माणों की धीमी प्रगति, अनुबंध गठन की प्रक्रियाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता पुरोला,उत्तरकाशी को कड़ी चेतावनी देते हुए संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l

उन्होंने परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता के तहत कार्यों की कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराना प्रस्तुत करें व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न गांव में विद्युत तारों के संयोजन को लेकर सुरक्षात्मक कार्य करवाना सुनिश्चित करांए l

जिलाधिकारी डॉ श्री चौहान ने कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान निधि सम्मान योजना आदि के पुनः परीक्षण कराने को लेकर संबंधित तहसील क्षेत्रांन्तर्गत उप जिलाधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए l

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को देखते हुए सितंबर तक की खाद्यान्न राशन मुख्यालय के विभिन्न गांवों व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में उपलब्ध होने की रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें व समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग पेंशन, राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी पेंशन से संबंधित योजनाओं के तहत वितरण की गई पेंशन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं

उन्होंने उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से कार्यों के संपादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी पी जोशी, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, अग्रणी लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे l

Next Post

मुख्य खबरें,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सचिवालय ने वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कीहै।  जिलाधिकारियों से कोविड-19 से संबंधित सेम्पलिंग, टेस्टिंग, ट्रेसिंग की जानकारी ली वीडियो कांफ्रेंसिग  में शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी मौजूद। दिनांक 18 साथ 2020 समय 0630 पर राज्य के सभी जनपदों से […]

You May Like