उत्तरकाशी :- बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस के 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज ।

Pahado Ki Goonj

 

बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस के 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज ।

उत्तरकाशी, :- जिला मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी कर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकालकर महंगाई के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन किया था पुलिस ने कोविड मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, पूर्व प्रमुख कनकपाल, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल सहित 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है कल सोमवार को उत्तरकाशी में कांग्रेस ने पार्टी बिना अनुमति के जुलूस निकाला और हनुमान चोक उत्तरकाशी में एक जनसभा भी की जबकि इस समय सभी राजनैतिक, धार्मिक, और सामाजिक कार्यकर्मो में पूरी तरह रोक है फिर भी कांग्रेस ने जनपद मुख्यालय में इतना बड़ा कार्यक्रम कर डाला , वही कोविड-19 के नियमों को तोड़ने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन एक्ट, संक्रमण फैलाने, अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भारत सरकार की तरफ से सख्त नियम बनाए गए हैं, उत्तरकाशी जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है कल ही जनपद में 10 कोरोना के मामले सामने है और 2 मामले तो जहां पर कांग्रेस की जनसभा थी महज उसके 100 मीटर दूरी पर आए लेकिन लेकिन राजनेताओं को राजनीति ज्यादा राज आ रही है सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष इसमें पीछे नहीं है। उत्तरकाशी में बीते सोमवार को कांग्रेस के जुलूस प्रदर्शन में शोशल डिस्टेंस के नियम तो तार-तार होते दिखे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जनपद मे धार्मिक स्थलों पर भी जलाभिषेक तथा सामूहिक कार्यक्रमों को करने के लिए रोक लगा दी गई थी तथा इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति भी नहीं दी थी। वहीं ज़िलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कोविड-19 के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश सभी एसडीएम को दिए थे।

Next Post

शंकर भगवान की आराधना के साथ साथ मुख्य खबरें पढियेगा

प्रार्थना ?केदारनाथ जी के दर्शन  https://www.facebook.com/groups/46505692326/permalink/10157359586767327/?sfnsn=wiwspwa&extid=PZxXLxYfTEO2ftT6&d=w&vh=i ज्यादा से ज्यादा शेयर कर पुण्य प्राप्त कीजयेगा नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय| नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥ मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय| मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥ शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय| श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय […]

You May Like