उत्तराखंड में सी यम ऐप होरहा मदद गार पट

Pahado Ki Goonj
Dehradun:कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सीएम एप पर पुष्कर सिंह निवासी देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि वे 31 जनवरी 2018 को तहसील कोटद्वार से पटवारी के पद से सेवानिवृत हुए लेकिन सेवानिवृति के लगभग 11 माह बाद भी उनकी ग्रेजुटी, एरियर आदि का भुगतान नहीं हो पाया। जिस पर उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा था।
 पुष्कर सिंह बताते है कि वह कार्यालयों के चक्कर काट- काट कर थक चुके थे, फिर उन्हें किसी के द्वारा सलाह दी गयी कि वे अपनी समस्या माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आधिकारिक सीएम एप पर अपनी समस्या दर्ज करें, यह जानकारी पा कर श्री पुष्कर सिंह ने सीएम एप को डाउनलोड कर अपनी समस्या सीएम एप पर दर्ज करायी।
मुख्यमंत्री कार्यालय को सीएम एप पर उक्त शिकायत मिलते ही डी० एम० पौड़ी एवं निदेशक कोषागार पेंशन उत्तराखंड से उक्त समस्या के समाधान की अपेक्षा की गयी। शिकायत प्राप्त होते ही डी० एम० पौड़ी द्वारा एस० डी० एम० कोटद्वार व निदेशक कोषागार पेंशन उत्तराखंड द्वारा  मुख्य कोषागार अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए, निर्देशों का अनुपालन करते हुए एस० डी० एम० कोटद्वार व मुख्य कोषाधिकारी ने आपस में समन्वय स्थापित कर पुष्कर सिंह की समस्या का समाधान करा दिया।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड की एप पर शिकायत दर्ज करने के कुछ दिन बाद ही उनकी समस्या का समाधान हो गया, उन्हें उनकी ग्रेजुटी, एरियर आदि की पूरी बकाया राशि 2 लाख 17 हजार 3 सौ 97 रुपए प्राप्त हो चुकी है।
शिकायत के त्वरित समाधान पर श्री पुष्कर सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय, डी० एम० पौड़ी एवं निदेशक कोषागार पेंशन उत्तराखंड को हार्दिक धन्यवाद दिया और साथ ही जनता से अनुरोध किया किया कि वे भी सीएम एप का लाभ उठाए।
Next Post

जागरण समूह अपने सम्पादकीय व समाचारों के माध्यम से उद्देश्य परख  पत्रकारिता कर समाज को नई दिशा प्रदान कर रहा है

देहरादून:मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  राजपुर रोड स्थित स्थानीय होटल में जागरण एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक क्षेत्र के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के विभिन्न […]

You May Like