उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को यहाँ आने के लिए आकर्षित करता है-हरक सिंह

Pahado Ki Goonj
वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उत्तराखण्ड युवा मंच के 60 सदस्यों के चण्डीगढ़ के दल को नाग टिब्बा में ट्रेकिंग के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेकिंग दल का उद्देश्य उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है। उत्तराखण्ड युवा मंच का यह दल 11 से 13 मई 2018 तक नागटिब्बा में ट्रेकिंग करेगा। 
पर्यावरण मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में पर्यटन, ट्रेकिंग एवं अन्य साहसिक खेलों के लिए अनुकूल माहौल है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को यहाँ आने के लिए आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि चारधाम आॅलवेदर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से उत्तराखण्ड में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखण्ड ने पर्यावरण के क्षेत्र में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। हम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में वैलनेस एंड योग टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, इको टूरिज्म, विलेज टूरिज्म की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में देश के अन्य राज्यों में रह रहे उत्तराखण्डवासियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 
इस अवसर पर उत्तराखण्ड युवा मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत महासचिव  प्रदीप सुंदरियाल आदि उपस्थित थे।
Next Post

परमार्थ निकेतन में प्रसिद्ध विद्वान शर्मा सास्त्रीगल अपने 300 से अधिक अनुयायियों एवं वेदों के 25 प्रकाण्ठ विद्वानों के साथ पधारे

परमार्थ निकेतन में प्रसिद्ध विद्वान शर्मा सास्त्रीगल अपने 300 से अधिक अनुयायियों एवं वेदों के 25 प्रकांड विद्वानों के साथ पधारे*लोक क्षेम सेवा समिति चेन्नई से सैकड़ों भक्तगण महारूद्र पारायण हेतु पहुंचे परमार्थ निकेतन* *माँ गंगा के पावन तट पर दक्षिण और उत्तर की संस्कृतियों का मिलन।परमार्थ गंगा तट तीन दिनों […]

You May Like