केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा कल देवलाग मेले में शिरकत करेंगे |

Pahado Ki Goonj

कल शुक्रवार को होगा देवलांग मेले का आयोजन

इस बार केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा एवं अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुश्री स्वराज विद्वान 7 दिसंबर को देवलाग मेले में में शिरकत करेंगे

(मदन पैन्यूली बड़कोट) उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनाल पट्टी के गैर गांव में देवलांग का पर्व मनाया जाता है।
देवलांग का यह मेला प्रत्येक साल मंगसीर में अमावस्या को मनाया जाता है। इस बार शुक्रवार 7 दिसंबर को देवलांग मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के इस दौरान सभी गांव से मेलार्थियों के समूह ढोल-नगाडों के साथ मेले में पहुंचते हैं। इस दौरान ‘साठियों पानशाहियो रात बियाणी…, सेत फुलूड़े झुमाइलो…’ जैसे लोक गीत अनायास ही लोगों को नाचने-गाने के लिए विवश कर देते हैं तथा ये पौराणिक लोक गीत हमें खास कर देवलाँग के इस मौके पर ही सुनने को मिलते हैं। मेले में दिन से ही मेलार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है और रात तक हजारों की संख्या में लोग यहां देवलांग के इस ऐतिहासिक मेले में इन क्षणों के गवाह बनते हैं । सुबह 4-5 बजे शुभ मुहूर्त के हिसाब से देवलांग को खड़ी करते हैं और सुबह तक मेला मनाया जाता है ।
इस बार केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा एवं अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुश्री स्वराज विद्वान 7 दिसंबर को देवलाग मेले में में शिरकत करेंगे ।उनसे जनता मांग करसकती है कि उत्तरकाशी के मोरी छेत्र में सबसे ज़्यादा भेड़ की ऊंन का उत्पादन  भारत मे होता है वहां पर कार्डिंग का कारखाना केंद्र सरकार लगाने का कार्य करे तो हमारे भेड़ पलकों अच्छी कीमत के साथ साथ हमे सस्ती ऊन मील जाएगी । 

Next Post

85वां धरना जारी है आज नेताओं को कम्बल दान करेंगे गैरसैंण आंदोलन कारी

  बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट , डॉ इंदिरा ह्रदयेश नेता प्रतिपक्ष और डा0 हरक सिंह रावत वन मंत्री जी को कंबल दान की जायेगी सभी सम्मानित गैरसैंण अभियानकर्मी कल *दिनांक 06 दिसम्बर 2018* को कृपया *प्रात: 11:30 बजे* तक *गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान* के अभियान स्थल पर पहुंचे| ताकी […]

You May Like