कोरोना के तीन संदिग्ध दून अस्पताल में भर्ती

Pahado Ki Goonj

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना से संक्रमित ट्रेनी आईएफएस की हालत अब सामान्य है। तीन कोरोना संदिग्धों को गुरूवार को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहरादून का प्राचीन गौतम कुंड मंदिर भी बंद कर दिया गया है।
वहीं दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना से संक्रमित ट्रेनी आईएफएस की हालत अब सामान्य है। विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखरेख में जुटे हैं। अस्पताल में भर्ती आठ संदिग्ध मरीजों का भी स्वास्थ्य सामान्य है। कोरोनेशन अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पाचं कोरोना के संदिग्ध छात्रों की हालत भी सामान्य है। बता दें कि उत्तराखंड में केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
दून अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एनएस खत्री के मुताबिक अस्पताल में आठ संदिग्ध भर्ती हैं। इसके अलावा खांसी, जुखाम, बुखार के मरीज लगातार आ रहे हैं। फिजीशियन मरीज देख रहे हैं।

Next Post

कल होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, पवन की याचिका भी खारिज

नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को कहा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में कानूनी राहत पाने के लिए चारों दोषियों की किसी भी अदालत ने कोई याचिका लंबित नहीं है। निर्भया गैंगरेप एवं हत्या मामले के दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने […]

You May Like