दो कारों में शराब पकड़ी तीन तस्कर गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। पंचायत चुनाव के दौर में पुलिस ने अपनी पैनी निगाह बना रखी है। पुलिस ने शराब तस्करों को पकडने के लिए अभियान भी छेड़ रखा है। चूंकि चुनाव के दौरान प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए शराब बांटने का काम भी करते हैं।
पुलिस ने शराब तस्करों को पकडने के लिए पहले से ही कमर कस रखी है। मुखानी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन शराब तस्कर सहित दो कारों से हरियाणा ब्रांड की हजारों की शराब बरामद की है। थाना प्रभारी भगवान सिंह महर व आरटीओ चैकी प्रभारी निर्मल लटवाल अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन चैंकिंग अभियान चला रहे थे तभी एक संख्या एचआर 10 टीएमटी 2019ध्1204 कार प्रेमपुर लोश्ज्ञानी चैराहे पर व दूसरी कार संख्या एचआर 51 एडी 1373 उदयलालपुर चैराहे पर पुलिस की चैंकिंग टीम को देख भागने लगी तभी पुलिस को संदेह हुआ, दोनों गाडियों की तलाशी लेने पर पहली कार में 15 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब सहित चालक प्रवेश चैधरी पुत्र हरि किशन चैधरी निवासी ग्राम जलालपुर गाजियाबाद को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं दूसरी गाड़ी में 15 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई। जिसमें पुलिस ने दीपक पुत्र हरि प्रकाश ग्राम नजवाना हरियाणा व अमन सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी दीपालपुर सोनी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को बेचने के लिए लाए थे। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Next Post

बड़कोट :- स्वच्छ सेवा कार्यक्रम के तहत छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली ।

बड़कोट:- स्वच्छ सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों ने निकाली रैली। बड़कोट :-  (मदनपैन्यूली) नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गो एंव वार्डो में जन जागरूकता रैली निकाली गयी । जिसमें रा.ई.का. बड़कोट , बालिका इण्टर कालेज और […]