यमुनोत्री धाम की यात्रा में रोड़ा डाल सकती है ये व्यवस्था ।

Pahado Ki Goonj

यमुनोत्री धाम यात्रा में रोडा़ डाल सकती है व्यवस्था ?

 

बडकोट/        मदन पैन्यूली

चार धाम यात्रा के लिये महज कम दिन ही बाकी हैं लेकिन यात्रा ब्यवस्था का कार्य कछुये की चाल से चल रहा है?

यमुनोत्री धाम में पिछले साल आई भारी तबाही से स्थिति बदहाल है लेकिन सरकार महकमा ना जाने कौन सी राह देख रहा है यहांतक कि सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं कि गयी है जिससे चार धाम व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं?

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को जल्द कार्य पुरा करने के निर्देश तो दिये हैं लेकिन अब कपाट खुलने तक यह संभव नहीं हैं? यमुनोत्री मंदिर परिसर उस आपदा ने पुरी तरह तबाह किया था लेकिन एक साल से ज्यादा वक्त गुजरने पर अभी निर्माण कार्य ने तेजी नहीं पकड़ी है ? अब रास्तों से लेकर डाबरकोट भी यात्रा में एक बड़ा रोड़ा डालकर मुसीबत पैदा कर सकता है? हालांकि डाबरकोट पर पहले ही करोडो़ रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन मार्ग का दुरुस्त नहीं होना एक चिंता का सबब बना हुआ है? यमुनोत्री यात्रा व्यवस्था होटल व्यवसाय कुली मजदूर घोड़ा खच्चर आदि तमाम रोजगार पर संकट पैदा कर सकता है? यमुनोत्री धाम में यदि यात्रा के दौरान मौसम ने करवट बदली तो यात्रा पर बड़ा संकट आ सकता है?

अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा  व्यवस्था के लिये कितनी तैयारी में है?

Next Post

दिल्ली में उत्तराखंड का कोई सांसद प्रत्याशी न बनाया जाने का खेद है

दिल्ली में जिस तरीके से बीजेपी, कांग्रेस और आप ने उत्तराखंड के लोगों को दरकिनार करते हुए पूर्वांचल के लोगों को तवज्जो दी है वह बताता है की मात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से कोई नेता नहीं बन जाता है…. मात्र तालियां बजवाने से, फूल मालाएं पहनने से, पहनवाने से कोई […]