चोरों ने तोड़े मंदिर के ताले, मूर्ति सहित लाखों की रकम उड़ाई

Pahado Ki Goonj

रुड़की : सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोयन मेन बाजार में प्राचीन जैन मंदिर में धावा बोलकर चोर अष्टधातु की मूर्तियां, दानपात्र में रखी लाखों की रकम चुरा ले गए।

देर रात चोर मंदिर के पिछले हिस्से से चढ़कर भीतर आए और ग्रिल  के ताले तोड़कर मंदिर परिसर में घुसे। इसके बाद चोरों ने यहां पर रखी अष्टधातु की मूर्तियां और दान पात्र से लाखों की रकम साफ कर दी।

बताया गया है कि यहां पर पांच दिन से रंगाई पुताई का काम चल रहा है। सुबह मंदिर के ताले टूटे देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मंदिर समिति के पदाधिकारियो ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है। पुलिस उसी आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Post

आठ हजार कारतूस खोखों के साथ चार धरे, आर्मी इलाके से किए थे चोरी

देहरादून : कैंट पुलिस ने आठ हजार कारतूस के खोखों के साथ तीन महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार किया है। चारों कबाड़ी का काम करते हैं। बताए जा रहे हैं कि ये कारतूस आर्मी क्षेत्र से चोरी किए गए हैं। बरामद कारतूस में काफी जिंदा कारतूस भी हैं। आरोपियों से […]

You May Like