पाँच वस्तु ऐसी हैं जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है

Pahado Ki Goonj

पाँच वस्तु ऐसी हैं जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है

उच्छिष्टं शिवनिर्माल्यं
वमनं शवकर्पटम् ।
काकविष्टा ते पञ्चैते
पवित्राति मनोहरा॥

*1. उच्छिष्ट — गाय का दूध ।*
गाय का दूध पहले उसका बछड़ा पीकर उच्छिष्ट करता है।फिर भी वह पवित्र ओर शिव पर चढ़ता हे ।

*2. शिव निर्माल्यं -*
*गंगा का जल*
गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से सीधा शिव जी के मस्तक पर हुआ । नियमानुसार शिव जी पर चढ़ायी हुई हर चीज़ निर्माल्य है पर गंगाजल पवित्र है।

*3. वमनम्—*
*उल्टी — शहद..*
मधुमख्खी जब फूलों का रस लेकर अपने छत्ते पर आती है , तब वो अपने मुख से उस रस की शहद के रूप में उल्टी करती है ,जो पवित्र कार्यों मे उपयोग किया जाता है।

*4. शव कर्पटम्— रेशमी वस्त्र*
धार्मिक कार्यों को सम्पादित करने के लिये पवित्रता की आवश्यकता रहती है , रेशमी वस्त्र को पवित्र माना गया है , पर रेशम को बनाने के लिये रेशमी कीडे़ को उबलते पानी में डाला जाता है ओर उसकी मौत हो जाती है उसके बाद रेशम मिलता है तो हुआ शव कर्पट फिर भी पवित्र है ।

*5. काक विष्टा— कौए का मल*
कौवा पीपल पेड़ों के फल खाता है ओर उन पेड़ों के बीज अपनी विष्टा में इधर उधर छोड़ देता है जिसमें से पेड़ों की उत्पत्ति होती है ,आपने देखा होगा की कही भी पीपल के पेड़ उगते नही हे बल्कि पीपल काक विष्टा से उगता है ,फिर भी पवित्र है।

Next Post

औली बुगयाल को खोदकर चालीस लैट्रीन के पिट बनाये जा रहे गुप्ता बन्दुओं की शादी में

जोशीमठ ,गुप्ता बंधुओं की शाही शादी के लिये औली बुगयाल को खोदकर चालीस लैट्रीन के पिट बनाये जा रहे हैंएक सप्ताह बाद गुप्ता बंधु यहाँ से फुर हो जायेगें ।इसके तुरंत बाद बषात का सीजन शुरू हो जायेगा ये सारा मालवा फिर जोशीमठ की ओर बहने लगेगा इसके उपचार के […]

You May Like