टी यच डी सी के ई डी बने यच यल भारज

Pahado Ki Goonj

 

ऋषिकेश :टी यच डी सी के ई डी बने यच यल भारज को बनाया गया । भारज को सबसे अलग हटकर कार्य मे विशेषता दिखाई देने की चाहत रहती है।यह टीम में  कार्य करने वालों के बीच समझने में देर नहीं लगती की इस कार्यक्रम में जो विशेष दिखाई दे रहा है वह भारज का सुझाव होगा ।उसमे वितीय की कोई बढोतरी नहीं होती ।ऐसे कुशल व्यकितत्व के धनी भारज को टी यच डी सी मिनी रत्न में अधिशासी निदेशक बनाया गया है ।यच यल भारज ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।भारज  गंगा भवन ऋषिकेश में मुख्यमहा प्रबन्धक रहचुके हैं।पंजाब  इंजीनियरिंग कालेज चंडीगढ से सिविल अभियंत्री में स्नातक करने के बाद हिमाचल प्रदेश में यह यच पी सी के प्रोजेक्ट चमरोड़ हाईड्रो  प्रोजेक्ट के आधारभूत एवं भूमिगत  पवार हाउस के  कार्यों की रेख  देख से जुड़े रहे।1990 में उप प्रबन्धक टिहरी जल विकास निगम के रोड एवं भवन,प्लानिंग ,अंडर ग्राउंड पावर हाउस निर्माण,हैड्रॉवर्जन टनल ,स्पिलवे के कार्य निर्माण में  योगदान दिया वर्ष 2007 में कोटश्वर बांध परियोजना में नियोजन मांट्रिग विभाग में  सेवा देते हुये इनको वर्ष 20010 में मुख्यपरियोजना अधिकारी कोटश्वर बांध  यच ई पी  के रूप में सेवादी  ।महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति  के बाद  काफी समय तक सामाजिक सरोकार के विभाग में अपनी सेवा दी।

Next Post

गेट के पिलर के नीचे दबकर मासूम बच्ची की मौत

देहरादून : यमुना कॉलोनी में शनिवार दोपहर को सरकारी आवास के गेट का पिलर टूट कर एक बच्ची के ऊपर गिर गया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मलबे की चपेट में आने से पास में खेल रहा एक और बच्चा घायल हो गया। […]

You May Like