टिहरी, पौड़ी व देहरादून के युवाओं के लिए जरुरी सूचना -कर्नल अजय कोठियाल

Pahado Ki Goonj

टिहरी , पौड़ी व देहरादून के युवाओं के लिए जरुरी सूचना। ….सशस्त्र सुरक्षा बलों में जाने की इच्छा रखने वाले युवा ” यूथ फाउंडेशन ” के भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप को ज्वाइन कर सकते है । कैंप में प्रवेश लेने से पहले मेडिकल फिटनेस की परीक्षा पास करनी होगी । नीचे दिए गई विवरण पुस्तिका को ध्यान से पड़े । पेज परिवार के साथी इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि हर दुरुस्त पहाड़ी भुला तक मेसेज पहुंच सके । आपका एक शेयर किसी बेरोजगार को देश का सिपाही बना सकता है ।1. यूथ फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो की निम्नलिखित स्थानों में किया जाएगा:–
12 जनवरी 17चौरास, श्रीनगर(टिहरी )

14 जनवरी 17GIC,घड़ियाल धार, भिलंगना (टिहरी)

16 जनवरी 17GIC,लम्गाँव, प्रतापनगर (टिहरी)

18 जनवरी 17
GIC, कंडी सौर , थोल्धार(टिहरी)

20 जनवरी 17GIC, रानिचौरी (टिहरी)

22 जनवरी 17GIC, नरेद्रनगर (टिहरी)

24 जनवरी 17स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून

26 जनवरी 17GIC, याम्केश्वर (पौड़ी)

28 जनवरी 17इंटर कॉलेज,मोताधांग,कोटद्वार पौड़ी

30 जनवरी 17GIC,धुमाकोट (पौड़ी)

01 फरवरी 17गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, पैठाणी

03 फरवरी 17राम लीला मैदान, (पौड़ी)
· अभियार्थी कृपया अपने जिले में ही अपना मेडिकल दे|2. सभी कैंपो में चिकित्सा जाँच प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होगी|
3. सभी अभियार्थी निन्नलिखित दस्तावेज लेकर आये|
(क) हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और अंकतालिक मुल रुप मे लाए|
(ख) जिला अधिकारी अथवा एस.डी.एम द्वारा निर्गत मूल निवास अथवा स्थाई निवास प्रमाण पत्र (फोटो
लगा हुआ)
(ग ) जिला अधिकारी अथवा एस .डी.एम द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (सभी के लिए अनिवायर )
नोट: सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षणशिविरों में प्रवेश हेतु निम्न लिखित शर्तो का पालन होना आवश्यक है:-
(क) जन्म तिथि : अभियार्थी की आयु भर्ती की रैली के समय 17 1/2 से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
(ख) शैक्षिक योग्यता : (क) हाई स्कूल : प्रत्येक विषय में 33% अंक और कुल योग 45% से कम नहीं होना चाहिए तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए|(ग) शारीरक क्षमता : (क) ऊँचाई-166cm, छाती-बिना फुलाये-77 cm, फुलाकर-82cm, वजन- 48kg(ख) चिकित्सा जाँच: सभी प्रकार से की जाएगी | कानो की सफाई करके आना आवश्यक है |
4. अभ्याथिर्यो का चयन सीमित रिक्तियों भरने तक ही किया जायेगा
निम्नलिखित फ़ोन नंबर पर संपर्क करें — 7088019651,7088019652,7088019653,7088019654,7088019656,7088019657,7088019658,7088019659.
Facebook page – youth foundation Uttrakhand.
Web Site – youthfoundationuttarakhand.com
Mail ID -youthfoundationuk@gmail.com

Next Post

ऋषिकेश में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ऋषिकेश : श्यामपुर बाईपास पर टीएचडीसी के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा गत देर रात को हुआ। मनसा देवी श्यामपुर निवासी राकेश कुडियाल (26 वर्ष) पुत्र कुंदन सिंह कुडियाल बाइक से ढालवाला की ओर से अपने घर मनसा देवी जा रहा था। […]

You May Like