टेहरी महोत्सव में सर मुड़ाते पड़े ओले ,महीलाओ की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है

Pahado Ki Goonj

टेहरी महोत्सव में सर मुड़ाते पड़े ओले ,महीलाओ की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है ।

टेहरी सुमन सागर में टेहरी महोत्सव का 3 दिवस आयोजन पर्यटन विभाग के सौजन्य से किया जारहा है।

बांध की झील में महोत्सव के आयोजन से स्थानीय लोगों को रोजगार के रूप में बड़ी उपलब्धि सरकार मान रही है।परन्तु जिस प्रकार से व्यवस्था के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने असहयोग कर महिला सहायता समूह की दुकानदार प्रभारी से उनके द्वारा बदसलूकी की गई उससे टेहरी के लोग चिंतित हैं।आजतक ऐसा व्यवहार स्थानीय लगो ने किसी से भी नही किया ।कार्यक्रम में बीजेपी के कार्य कर्ता ओ ने हंगामे की स्तिथि पैदा कर अपने।गलत मानसिकता परिचय दिया यह विडीओ मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जी को भेज रहे हैं।वह खुद ही इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही कर पीढ़ीत पक्ष की बात कर कार्यवाही शुरू करने की बात करेंगे

खाना खाने को लेकर स्वयं सहायता समूह से बीजेपी कार्यकर्ता ओ ने मानवता को शर्म सार करदिया ।इनके बीजेपी के व्यवहार से तंग आकार यहां आये बाहरी मेहमानों ने भोजन भी वह शहि ढंग नहीकर पाए ।पुलिस प्रसासन से इन लोगो के ऊपर उचित कार्य करते हुए ???

Next Post

जीवन अमुल्य है, कुछ दिन खजूर ,केला न खाएं,केला केरल से आता है,केरल म वायरस फैला हुआ है,केले पे रोक लगा दी गई ह

कृपा करके  जीवन अमुल्य है कुछ  दिन  खजूर ,केला न खाएं।केला केरल से आता है।केरल म वायरस फैला हुआ है। केले पे रोक लगा दी गई ह।।।अपने परिवार और खुद को बचाये। Post Views: 612

You May Like