चिन्यालीसौड़ के पास नगुण गाड़ में खाई में गिरी टाटा सोमो दर्दनाक हादसा 3 की मौत ।

Pahado Ki Goonj

चिन्यालीसौड़ के पास में नगुण गाड़ में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी सूमो, तीन की मौत

उत्तरकाशी ।  मंगलवार की सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टाटा सूमो खाई में गिर गई और उसके परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक हाईवे पर चिन्यालीसौड़ के पास नगुन गाड़ में सूमो खाई में गिरी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। बताया गया कि वाहन क्यारी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ जा रहा था। मृतकों में एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने खाई से शव निकाले। हादसा सुबह आठ बजकर 28 मिनट पर हुआ। मृतकों के नाम चालक महावीर जगूड़ी उम्र 34 पुत्र जगदीश प्रसाद जगूड़ी निवासी कंडीसौड़, ज्योति प्रसाद उम्र 60 वर्ष और उनकी पत्नी उम्र 45 वर्ष निवासी अंधियारी मय चापड़ा कंडासौड़ के हैं।

शवों को CHC कंडिसौड लाया जा रहा है। मोके पर तहसीलदार कंडिसौड, पटवारी बायड गांव, पटवारी नगुण, थाना धरासू की टीम व स्थानीय लोग उपस्थित हैं।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में मृतकों का PM कंडिसौड CHC में होना है।

Next Post

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने ईवीएम मशीनों एवं अन्य अभिलेख की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट न्युक्त किये हैं

देहरादून, 16 अप्रैल 2019, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्पादनार्थ 11अप्रैल 2019 को मतदान सामाप्ति के उपरान्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट व अन्य सील्ड अभिलेखों को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर के ब्वायज हाॅस्टल तथा शूटिंग हाॅल में […]

You May Like