मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज को मिला एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन अवॉर्ड 2019

Pahado Ki Goonj

मसूरी। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हाल ही में हाउस ऑफ कॉमंस ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन यूके में सेंट जॉर्ज कॉलेज को खेल, सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। लंदन में ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर टॉमी वर्गीस ने यह अवॉर्ड ग्रहण किया। सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर टॉमी वर्गीस ने बताया कि यह प्रतिष्ठित सम्मान पाकर वे बेहद खुश हैं। यह न केवल स्कूल के लिए बल्कि शहर और राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ खेल, सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कॉलेज को सम्मानित किया गया है। वह आगे कहते हैं कि स्कूल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेस्ट बोर्डिंग स्कूल्स में सेंट जॉर्ज कॉलेज का देश में दूसरा स्थान है। इसके अलावा स्कूल के छात्र खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में मेडल भी जीत करे हैं। ब्रदर टॉमी वर्गीस आगे कहते हैं कि हमने स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड को एस्ट्रोटर्फ मैदान में बदला है। यह ग्राउंड उत्तराखंड का पहला एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल ग्राउंड है। मॉनसून के सीजन में बच्चों का खेल प्रभावित न हो, इसके लिए स्कूल में जल्द ही शूटिंग रेंज और इंदौर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा।

Next Post

गुड न्यूज -बड़कोट में मुफ़्त कपड़े व बोर्ड़ परीक्षार्थीयों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग ।

बाजार में नेकी के बॉक्स में जरूरत मंदो को मिलेंगे निशुल्क कपड़े । बड़कोट। मदनपैन्यूली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सर्दी के मौसम में गरीब जरूरत मंद लोगो को निशुल्क कपड़ों के वितरण की व्यवस्था की गई है। जिसका विधिवत शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत एवं उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य […]

You May Like