इटली में हुआ कुछ ऐसा कि जंगली सूअर खा गए लाखों की कोकीन, पुलिस का हैरतअंगेज खुलासा

Pahado Ki Goonj

रोम। इटली के टस्कन क्षेत्र में मौजूद जंगल में तस्करों द्वारा छुपाई गई करीब 15 लाख रुपये कीमत की कोकीन जंगली सूअर खा गए। पुलिस के डर से तस्करों ने यहां जारों में कोकीन छुपा रखी थी। दरअसल, टस्कन में लाखों की संख्या में जंगली सूअर पाए जाते हैं। इनकी वजह से हर साल हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इस क्षेत्र में कई सालों से ड्रग तस्कर सक्रिया थे।
यहां से बड़े पैमाने पर कोकीन, चरस, गांजा आसपास के देशों में सप्लाई की जाती थी। पुलिस कई दिनों से इन ड्रग तस्करों की पीछे पड़ी थी। ऐसे में पकड़े जाने के डर से तस्करों ने करीब 15 लाख रुपये की कोकीन जंगल में इस उद्देश्य से छुपा रखी थी कि पुलिस कभी इसका पता नहीं लगा सकेगी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह कीमती पाउडर सूअर ढूंढ निकालेंगे और खा जाएंगे। जिन चार तस्करों ने कोकीन छुपाई थी, पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

राजा जी पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया है - रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली

ऋषिकेश, राजा जी नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है ।पर्यटकों के घूमने के लिए विभाग की सफारी  व्यबहारिक सुविधा की जनकारी राजा जी नेशनल पार्क के  रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली दे रहें हैं। निम्न यूट्यूब चैनल में देखें जनकारी देते हुए अनिल पैन्यूली की वार्ता   24×7 […]

You May Like