शांयकाल को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव पूजा

Pahado Ki Goonj

श्री केदारनाथ धाम के कपाटोत्सव हेतु चलविग्रह डोली प्रस्थान का कार्यक्रम -2018

• आज 25 अप्रैल,बुद्धवार शांयकाल को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव पूजा ।

• कल 26 अप्रैल, बृहस्पतिवार को प्रात: 10 बजे श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से फाटा के लिए प्रस्थान करेगी।

प्रथम पड़ाव फाटा में विश्राम करेगी।
•27 अप्रैल,शुक्रवार को उत्सव डोली फाटा से गौरीकुंड को प्रस्थान करेगी।रात्रि विश्राम गौरीकुंड ।
• 28 अप्रैल, शनिवार को शायंकाल पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी।

•29 अप्रैल, रविवार को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं हेतु दर्शनार्थ खुलेंगे।
•(प्रेषक मीडिया प्रभारी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उखीमठ से 25 अप्रैल 2018)

Next Post

पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ प्रांगण में भैरव पूजा से पहले तैयारिया

ओंकारेश्वर मंदिर में कपाटोत्सव की तैयारिया 25 अप्रैल 2018 •उखीमठ: श्री केदारनाथ धाम कपाटोत्सव कार्यक्रम के तहत आज 25 अप्रैल शायंकाल को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ प्रांगण में भैरव पूजा से पहले तैयारिया।कल 26 अप्रैल 10 बजे प्रात: ओकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ भगवान की डोली धाम को […]