आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। 13 जून यानी शनिवार को होने वाली आईएमए पासिंग आउट परेड के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से परेड के दौरान यातायात व्यवस्था को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया गया है। जिसके लिये 17 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 12 अलग-अलग स्थानों पर बैरियर और चेक पोस्ट स्थापित कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए आईएमए के आस-पास के क्षेत्र में बीडीएस टीम द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।
13 जून को आईएमए में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के मद्देनजर डीआईजी द्वारा सुरक्षा प्रबंध करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पीओपी के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस डीआईजी द्वारा एसपी सिटी को आईएमए के चारों ओर स्थित रिहायशी इलाकों और बस्तियों में निवासरत लोगों की सूची तैयार कर उनके सत्यापन की कार्रवाई करने, मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करने और एसपी यातायात को कार्यक्रम के दौरान तैयार किये गए। इसके अलावा आईएमए के आस-पास के क्षेत्र में एक पेट्रोलिंग कार द्वारा दिन व रात के समय नियमित रूप से गश्त पर रहकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रूट डाइवर्ट प्लान के अनुसार यातायात व्यवस्था का संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Next Post

दून के क्वारंटीन सेंटर में युवक की मौत

देहरादून। सरकार का दावा है कि वह पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ रही है तथा व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चैबंद है। लेकिन क्वारंटीन सेन्टरों में हो रही मौतें सरकार के दावों की पोल खोल रही है। क्वारंटीन सेन्टरों में मौतों का सिलसिला जारी है। राजधानी दून […]

You May Like