घर लौट रहा आरटीआई कार्यकर्ता संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलसा

Pahado Ki Goonj

रूडकी। मंगलवार की देर रात कलियर से लौट रहे धर्मसिंह संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलस गया। बताया जा रहा है कि धर्मसिंह आरटीआई कार्यकर्ता भी है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि रंजिशन किसी ने उसे जलाने की साजिश रची हो सकती है।
मेहवड खुर्द निवासी धर्मसिंह को जलता देख रुड़की से लौट रहे कलियर निवासी दो युवकों ने झाड़ियों की टहनियों और रेत से आग बुझाई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए व्यक्ति को रुड़की अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे देहरादून हायर सेंटर भेज दिया। एसआई गिरीश चंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। परिजनों ने बताया है कि धर्मसिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह रोजाना कलियर आता जाता था। वहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।

Next Post

दिल्ली में जो कुछ हुआ वह सोचे समझे षड्यंत्र के तहत हुआः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

देहरादून। उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में हो रही हिंसा को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत में आए और ऐसे में जो कुछ दिल्ली में हुआ, वह सोचे समझे षड्यंत्र के तहत हुआ है। इसके जरिए देश को बदनाम करने की कोशिश की […]

You May Like