भारत मे धर्म की राजनीति नहीं विकाश सदभावना की राजनीति के लिए जगह है -राजेश्वर

Pahado Ki Goonj

टिहरी:राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि बीजेपी की बेकरारी साफ दिख धर्म आधारित वोट को अपने पक्ष मे करने की उनके मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक हिन्दू धर्म की एक नये व्याख्या कर रहे जो उन्हे राजनितिक रूप से फायदा पहूँचा सके l*
श्री योगीजी मुुख्यमंत्री उ प्रदेश भगवानश्री हनुमानजी की जाति बता रहे हैं , प्रयाग अर्ध -कुम्भ को पुर्ण कुम्भ जैसे प्रचारित कर रहे हैं , सहयोगी संस्थायें जैसे की बजरंग दल विश्व हिन्दु परिषद , आदि चुनाव आते ही राम मन्दिर का मुद्दा उठा रहे हैं ..और सरकार से *नुरा कुस्ती* लड रही हैं ..और बीजेपी के एक विधायक साहब बता रहे कि हनुमान जी मुस्लिम थे ..
अब वो दिन दूर नहीं जब ये श्री मोदी जी के सितारे एक नया *हिन्दू धर्म शास्त्र* की रचना करेगें जो इन लोगों को राजनितिक फायदा दिला सके !
जबकी सच्चाई ये है कि *हिन्दू धर्म* (संस्कृत: सनातन धर्म) एक धर्म (या, जीवन पद्धति) है जिसके अनुयायी अधिकांशतः भारत ,नेपाल और मॉरिशस में बहुमत में हैं। इसे विश्व का प्राचीनतम धर्म कहा जाता है। इसे ‘वैदिक सनातन वर्णाश्रम धर्म’ भी कहते हैं जिसका अर्थ है कि *इसकी उत्पत्ति मानव की उत्पत्ति से भी पहले से है*। विद्वान लोग *हिन्दू धर्म* को भारत की विभिन्न संस्कृतियों एवं परम्पराओं का सम्मिश्रण मानते हैं जिसका कोई संस्थापक नहीं है !
अब दुसरे शब्दों मे कहें तो श्री मोदी & कम्पनी का कोई विकास का कार्य तो हुआ नहीं पिछले लगभग 5 वर्षों के राज मे ..और ये शायद पहली चुनी हुई सरकार होगी जो सिर्फ हर दिन कभी भ्रष्टाचार ,
कभी नकली राष्ट्रियता , कभी नोट बन्दी , कभी दोष पूर्ण gst उल्टे सीधे कंपनी कानून , कभी आधार से लिंक करो आदि आदि , करके आम जनता को परेशान करती रही हैं और छोटे , मझोले व्यापारियों को ड़ूबो दिया हैं , बेरोजगारों की फौज खडी कर दी हैं l
अब इस सरकार के
रणनीतिकार को सिर्फ धर्म की राजनीती ही एक रास्ता दिख रहा और येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने की चाह मे *हिन्दू संस्कृती जो दुनिया की शायद सबसे पुरानी विज्ञान पर आधारित है उसका सर्वनाश करने पर तुली हुई है ..
जनता देख रही है इनका उतावलापन और समझ भी रही है ..और पूरी उम्मीद है की 2019 मे इन्हे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी और वो फिर उन सब राजनितिक लोगों के लिए एक सन्देश होगा की भारत मे धर्म की राजनीती नहीं विकाश सदभावना की , सम्मान की , राजनीती के लिए सिर्फ जगह है 
सी ए राजेश्वर पैन्यूली

Next Post

मंगलवार25 दिसम्बर2018 को मसूरी महोत्सव का शुभारंभ पूरी तरह की तैयारियों के साथ किया जाएगा -जिलाधिकारीअध्यक्ष

देहरादून:  मसूरी के लोकप्रिय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी महोत्सव को भव्य रूप पहाड़ी संस्कृति ,खान पान को बढ़ावा देकर स्थानीय उत्पादन की ओर जनता का ध्यान रखते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अबसर बढ़ाने में  महोत्सव का अच्छा प्रयास रहेगा। मेला समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी  एस […]