पुरोला / मोरी :- 480 ग्राम अवैध चरस के साथ एक को दबोचा ।

Pahado Ki Goonj

पुरोला / मोरी 480 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार ।

 

पुरोला / मोरि –  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों पर नकेल कसने की कार्यवाही लगातार जारी है, जिसके क्रम में सोमवार देर रात्रि को *क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण व *थानाध्यक्ष मोरी* के देख-रेख में *उ0नि0 नवीन कुमार के नेतृत्व* एक टीम गटित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत नशील पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, दौराने चैकिंग के *जरमोला टॉप के पास* से एक व्यक्ति *राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिसौली पो0ऑ0 सिसौली थाना भोराकला जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष* को *480 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया।  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मोरी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन कुमार,कानि0 –रघुवीर सिंह, कानि0 हंसराज शामिल थे ।

Next Post

खुशखबरी - बैंक ऑफ बड़ौदा टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट, प्रोग्राम मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट लीट, डाटा इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्तियां होंगी

डिजिटल डेस्क पहाड़ों की गूंज। Bank of Baroda Jobs 2020: बैंक ऑफ बड़ौदा टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट, प्रोग्राम मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट लीट, डाटा इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। बैंक कुल 39 पदों पर भर्तियां करेगा। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। योग्य उम्मीदवार 27 मार्च तक […]

You May Like