प्रतापनगर की दो लाख आवादी में बैंक की पर्याप्त सुभिधा नहीं

Pahado Ki Goonj

प्रतापनगर की दो लाख आवादी में बैंक की पर्याप्त सुभिधा नहीं।यानि टिहरी बांध जहाँ देश के लिये खुशहाली का प्रतीक है वहीं राजनेताओं की इच्छा शक्ति के अभाव में टिहरी बांध प्रतापनगर की 2लाख आवादी के लिये अभिशाप ही नहीं इलाके के लोगों के लिये भौतिक युग मे पिछड़ने के लिये नासूर होगया है। 125 ग्राम पंचायत के अलावा उत्तरकाशी के 3000 हजार परिवार की दैनिक आवश्यकता लंबगांव बाजार से पूरी होती है परंतु इलाके के 20000 हजार परिवार के लिये कोई व्यबसाय बैंक नहीं है ।2 एटीएम मशीन  है बन्द पड़ी है ।बैंक खुलने पर 5000 रुपये बैंक कार्ड स्वीप कर देते हैं ।यह बिडम्बना प्रतानगर की भोली भाली जनता के साथ कुरुर भदा मजाक सरकार द्वारा किया जारहा है प्रतापनगर के लिये इतने लंबे संघर्ष के बाद भी इस इलाके की जनता न्याय के लिये तरस रही है। नेताओं ने जनता के नाम पर काफी कुछ क्या ज्यादा ही हासिल करदिया ।परन्तु जनता को किसी भी बांछित सुभिधा पाने का अधिकार नहीं मिल रहा है ।वहाँ के लिये मानव अधिकार आयोग के कोई माने नही रह गये।

Next Post

अमित शाह ने वोट डाला, विकास यात्रा जारी रखने की अपील की

अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां नारणपुरा स्थित एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और लोगों से ‘‘विकास की यात्रा’’ को आगे ले जाने के वास्ते वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में आने की अपील की। वह अपनी पत्नी सोनल शाह और बेटे जय शाह के […]

You May Like