कावड़ यात्रा स्थगित होने से हरिद्वार के व्यापार पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगाः सुनील सेठी  

Pahado Ki Goonj
हरिद्वार। कावड़ यात्रा स्थगित होने से हरिद्वार के व्यापार पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि हरिद्वार का पूरे सीजन का व्यापार एक तरफ ओर कावड़ का सीजन व्यापार एक तरफ। महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने कहा कि इससे छोटे से बड़े व्यापारी को भारी नुकसान होगा जिसकी भरपाई मुश्किल ही होगी लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि सरकार के पास इसके अलावा कोई विकल्प भी नही है अगर कावड़ यात्रा होती तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग करवाना प्रसाशन के लिए एक बड़ी चुनोती साबित होगा भीड़ को नियंत्रित करना भी बहुत बड़ी चुनोती साबित होगा अब सरकार को चाहिए कि व्यापारियो के खाते में सीधे पैसे डालकर लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियो को अब आर्थिक पैकेज के साथ राहत देनी चाहिए अन्यथा व्यापारी वर्ग भुखमरी की कगार पर पोहच जाएगा।
Next Post

वैली ब्रिज टूटने से भारत की रक्षा तैयारियों को बड़ा झटका

पिथौरागढ़। भारतकृचीन सीमा को जोड़ने वाला सिनर नाले पर बना वैली ब्रिज टूट गया है। जिससे भारत की सीमा पर तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला यह वैली ब्रिज सामरिक दृष्टि से अत्यन्त ही महत्व का माना जाता था। यही एक […]

You May Like