पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चैकिंग में बरामद 49लाख की नगदी

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चैकिंग में बरामद 49लाख की नगदी
सनेल बैरियर पर पुलिस व SST-2 की संयुक्त टीम द्वारा ₹49,00,000/- की नगदी चेकिंग के दौरान सीज:-
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन* एवं *क्षेत्राधिकारी बड़कोट * के पर्यवेक्षण में *लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से सम्पादन* कराने तथा *आदर्श आचार संहिता का पालन करने,* चुनाव के दौरान गडबड़ी को रोकने एवं अवैध कार्यों के रोकथाम हेतु लगातार जा रही कार्यवाहियों के क्रम में आज *दिनांक- 02/04/19* को *हिमाचल-उत्तराखण्ड बॉर्डर सनेल बैरियर पर* पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन *मारुती 800(HP 64A/2398)* को रोका गया चैकिंग करने पर पाया की वाहन में *₹49,00,000(उन्नपचास लाख) की नगदी से भरा एक बक्सा* रखा है जिस पर चैकपोस्ट प्रभारी *SI देवेश खुगशाल* द्वारा वाहन चालक से पूछताछ की गयी चालक *अनिल बिष्ट द्वारा बताया गया की वह यूको बैंक शाखा कुपवी जनपद शिमला HP में सहायक प्रबन्धक के पद पर है, और उसके साथ पीछे बैठा व्यक्ति लयकराम बैंक में दफ्तरी है,* अनिल बिष्ट द्वारा बताया गया की यह उसका निजी वाहन है और यह नगदी *RBI के करेन्सी चेस्ट रोहडु से यूको बैंक शाखा कुपवी जनपद शिमला HP* में ले जा रहे हैं, इतनी बड़ी रकम को *निजी वाहन* से ले जाते हुये देख घटना की सूचना SI देवेश खुगशाल द्वारा *उच्चाधिकारियों* को दी गयी उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार SI खुगशाल द्वारा तत्काल *SST P2* को मौके पर बुलाकर SST *मजिस्ट्रेट हरदयाल सिंह राठौड़* को दी, तदोपरान्त SST मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त रकम से सम्बंधित कागजात चैक किये गये तो *कागजों में अनियमितता पायी गयी साथ ही इतनी बड़ी नगदी को निजी वाहन मे ले जाने के सम्बंध में भी चालक द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नही दिये जाने के कारण* उक्त रकम व वाहन को मौके पर सीज कर FS P3 टीम को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द कर मोरी नजारत के लिये भेजा गया।बरामदगी करने वाली टीम में SI देवेश खुगशाल- सनेल चेकपोस्ट प्रभारी , का0 प्रदीप का0 सत्यपाल
ITBP,SST P2 टीम। आदि थे।

Next Post

पत्रकार विजेन्द्र को पित्रशोक

पत्रकार विजेन्द्र को पित्रशोक सासनी। सासनी के एनआरवी चैनल के पत्रकार विजेन्द्र सागर के पिता का मंगलवार की सुबह करीब सात बजे निधन हो गया। जिसे लेकर पत्रकार संघ सासनी की एक शोकसभा आहूत की गई। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट […]

You May Like