पुलिस मैदान गोपेश्वर में 1 जून से 21 जून तक आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से आयोजित निःशुल्क योग,ध्यान एवं प्राणायाम शिविर का छठा दिन सम्पन्न

Pahado Ki Goonj

*पुलिस मैदान गोपेश्वर में 1 जून से 21 जून तक आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से आयोजित निःशुल्क योग,ध्यान एवं प्राणायाम शिविर का छठा दिन सम्पन्न*
*आज “योग ध्यान एवं प्राणायाम,ज्ञान,शिविर” के बाद उपस्थित सभी लोगों द्वारा पूरे पुलिस मैदान से तम्बाकू, आइसक्रीम, टॉफ़ी, चॉकलेट के रैपर, पॉलीथिन के पैकेट,आदि उठाकर मैदान की सफाई की गई*।

*करें योग रहें निरोग*

*सूर्यनमस्कार के लाभ*

1- पाचन क्रिया सुचारू होती है।
2- पेट की मसल्स मजबूत होती हैं, एवं पेट का अतिरिक्त फैट कम होता है।
3- मोटापा कम हो जाता है।
4- रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है।
5- चेहरे की कांति बढ़ जाती है।
6- शरीर में रक्त का संचार ठीक रहता है।
7- तनाव दूर होता है।

Next Post

15.जून2018 को 11:00 बजे "प्रदेश कांग्रेस कमेटी "राजपुर रोड देहरादून. उत्तराखंड में अपने सहयोगीयों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेगे

लिखवार गावँ :दिनांक15.जून 2018 को 11:00 बजे “प्रदेश कांग्रेस कमेटी” राजपुर रोड देहरादून. उत्तराखंड में अपने सहयोगीयों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करंगे। पैन्यूली ने कहा कि आपकी शुभकामना सहयोग और व्यक्तिग्त उपस्थिति हम लोगों के उत्साहवर्दन का काम करेगी । हम लोग उत्तराखण्ड के विकास के लिए अग्रसर […]

You May Like