पालर व कुपडा – कुनसाला मोटर पर बस संचालन का सफल ट्रायल ग्रामीणों में खुशी का माहौल

Pahado Ki Goonj

बड़कोट – (मदन पैन्यूली) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नव निर्मित कुंसाला-कुपडा मोटर मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग से पालर मोटर मार्ग पर आज कार्यदायी विभाग व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बस का सफल ट्रायल किया गया। दो करोड़ अठारह लाख की लागत से सवा चार किलोमीटर लम्बे पालर मोटर मार्ग पर आज दोपहर को सवारी बस का सफल ट्रायल किया गया। दोपहर बाद चार करोड़ इक्यासी लाख की लागत से निर्मित कुंसाला-कुपडा मोटर मार्ग पर बस का सफल ट्रायल किया गया। पालर व कुपडा के ग्रामीणों ने अपने गांव पहली बार बस पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मुराद पूूरी हुई हैं। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई व ठेकेदार का आभार जताया। इस अवसर पर पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता सुमित जगूड़ी व सन्दीप जयाडा, पालर के प्रधान रमेश लाल, जयदेव राणा, इंदर सिंह, कुलवंत सिंह, प्रमिन्न रावत रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य भगत सिंह, कुपडा के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, चित्रमोहन, चंद्रमोहन, मनमोहन, जय सिंह, भरत सिंह, किशनी देवी, प्रेमा देवी, धनवीर सिंह,खुशपाल सिंह, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

Next Post

उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक द्वारा  मासिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मचारियों को दिये प्रशस्ति पत्र 

उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) जनपद उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी/कार्मचारी गणों का मासिक सम्मेलन व क्राईम मीटिंग ली गई। सम्मेलन में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह में अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। इसके […]