पीहू नेगी और आन्या बिष्ट बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे

Pahado Ki Goonj

देहरादून : पीहू नेगी और आन्या बिष्ट ने जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-11 बालिका एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

जिला खेल कार्यालय की ओर से परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में चल रही प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-11 बालिका एकल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में पीहू नेगी ने एंजल चौधरी को 15-10, 15-12 और आन्या बिष्ट ने रिशिका मिश्रा को 15-8, 15-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर-15 बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सौम्या सिंह ने अदिति को 15-11, 15-10, आस्था देवरानी ने रिधिमा को 15-6, 15-7, आस्था भौर्या ने प्रियंका गुप्ता को 15-9, 15-10, जयंतिका ने वैदेही नेगी को 15-3, 15-4 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

अंडर-15 बालक एकल वर्ग में सौम्य ने कबीर कंडवाल को 15-10, 15-13, अर्पित ने कुशाग्र को 15-10, 10-15, 15-13, मयंक लोहानी ने प्रज्जवल को 15-4, 15-11 और हर्षित भट्ट ने अंशुल को 10-15, 15-5, 15-8 से शिकस्त दी।

अंडर-13 बालिका एकल वर्ग में ऋषभ रावत ने सक्षम को 15-8, 15-10, हार्दिक आनंद ने प्रज्जवल को 15-10, 15-8, जिंग पॉल ने राज देव को 15-10, 15-6 और सक्षम पुंडीर ने अभिनव को 15-10, 15-12 से शिकस्त दी।

Next Post

बढ़ाने के बजाय घटा दिए चिकित्सकों के पद

रुड़की : सिविल अस्पताल रुड़की में शासन ने चिकित्सकों के पद बढ़ाने के बजाय कम कर दिए हैं। पहले ही सृजित पदों से आधे डॉक्टर ही तैनात है। अस्पताल के लिए पहले 19 चिकित्सकों के पद स्वीकृत थे, लेकिन इन पदों की संख्या घटाकर अब 16 कर दी गई है। […]

You May Like