रेलवे स्टेशन पर कंफर्म टिकट वाले को ही प्रवेश, 01 जून से से चल रही हैं ट्रेनें

Pahado Ki Goonj

देहरादून। यदि आप एक जून से ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो टिकट कंफर्म होने के बाद ही स्टेशन पर पहुंचें। वेटिंग वाले यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रेन के आने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा।
यहां संबंधित जांच प्रक्रिया के बाद ट्रेन में प्रवेश मिलेगा। एक जून से देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी, नैनी जनशताब्दी, अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन का संचालन हरिद्वार और देहरादून से होगा।
इसके लिए रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार ही यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए घेरे बनाए गए हैं।
साथ ही चेकिंग के बाद ही यात्री ट्रेन तक पहुंच पाएंगे। इधर-उधर से आने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। केवल मुख्य प्रवेशद्वार से ही आने-जाने की अनुमति रहेगी।
वेटिंग हॉल में यात्रियों को रोका जाएगा। यहां डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। बैंच पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यात्री के पास कंफर्म टिकट होगा तो उसे थर्मल स्क्रीनिंग पॉइंट में जाने दिया जाएगा।
ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भी इसी प्रक्रिया बाद ट्रेन में एंट्री मिलेगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की हुई हैं।

Next Post

पश्चिम बंगाल में एक जून से टीवी और फिल्म की शूटिंग को सशर्त मंजूरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में और अधिक छूट तथा कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी। इसके साथ ही एक जून से टीवी और फिल्म निर्माण संबंधी अंदरुनी और बाहरी गतिविधियों को अनुमति दी गई है लेकिन एक ही समय में कार्यरत यूनिट […]