उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। वहीं, कोरोना मरीजों में से 46 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से भेजा जा चुका है। बीते रोज एक कोरोना पॉजिटिव का मामला उधम सिंह नगर से सामने आया था। जिसमें एक ट्रक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं, इससे पहले शनिवार को भी उधम सिंह नगर से ही 4 मामले सामने आये थे, इसके अलावा रविवार को उत्तरकाशी जिले में पहला कोरोना संक्रमित मिला था। अगर बात देश की करें तो पूरे देश में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार जा चुका है।कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70, 756 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में 87 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 3,604 नए केस सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से अभीतक देशभर में 2,293 लोगों की जान जा चुकी है।

Next Post

भगवान बदरीविशाल की गाड़ू घड़ा यात्रा जोशीमठ के लिए हुई रवाना

देहरादून। भगवान बदरीविशाल की गाड़ू घड़ा (अभिषेक तेल कलश) यात्रा मंगलवार को डिम्मर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर से जोशीमठ के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर में गाड़ू घड़ा तेल कलश की महाभिषेक पूजा की गई। गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते […]

You May Like