रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 22 नवंबर को होगा मतदान

Pahado Ki Goonj

रुड़की। राज्य निर्वाचन आयोग ने रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके तहत आगामी 22 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
बता दें कि, बीते साल अक्टूबर-नवंबर महीने में रुड़की नगर निगम को छोड़कर बाकी सातों नगर निगम समेत 84 निकायों के चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन उस दौरान रुड़की नगर निगम का मामला हाई कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था। जिसके बाद कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार को रुड़की नगर निगम में आरक्षण तय करने के आदेश दिए थे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए 1 और 2 नवंबर को नामांकन, 4 और 5 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 6 नवंबर को नाम वापसी और 7 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जबकि, 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। वहीं, 24 नवंबर को मतगणना होगी.रुड़की नगर निगम के आरक्षण की अधिसूचना के अनुसार मेयर पद को सामान्य रखा गया है। जबकि, निगम के 40 वार्डों में से 19 वार्डों को सामान्य, 10 वार्डों को सामान्य महिला, 3 वार्डों को पिछड़ी जाति, 4 वार्डों को अनुसूचित जाति, 2 वार्डों को अनुसूचित जाति (महिला) और 2 वार्डों को पिछड़ी जाति (महिला) के लिए आरक्षित रखा गया है।

Next Post

जनपद उत्तरकाशी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान जाने

जनपद उत्तरकाशी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान जाने ,, उत्तरकाशी जिले के ब्लॉक वार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रिपॉर्ट (मदनपैन्यूली) मोरी ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लिवाडी गांव से प्रेम लाल, ओसला से विशन लाल, जखोल से विनोद कुमर, नैटवाड से सजुड़ी, गैच्वाणगांव से अनिता देवी, कासला से यशोदा, गंगाड से […]

You May Like