एनएच द्वारा यमनोत्री मार्ग पर मकान मालिक को नहीं दिया गया कोई मुआवजा

Pahado Ki Goonj

मोटर मार्ग निर्माण में क्षतिग्रस्त होने की कगार पर आवासीय मकान
– एनएच द्वारा मकान मालिक को नहीं दिया गया कोई मुआवजा ।
बड़कोट। (मदन पैन्यूली) ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत यमुनोत्री हाईवे पर हो रहे निर्माण कार्य से छटांगा गांव निवासी ग्रामीणों के आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे की जद में आने वाले इन मकानों का राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि द्वारा कोई प्रतिकर भी नहीं दिया गया है। जमीदोह होने की कगार पर खड़े ग्रामीणों के इन आवासीय मकानों में रहने में भी मकान मालिकों को डर सताने लगा है। उन्होंने खतरे की जद में आने वाले आवासीय मकान, शौचालय भंडार कक्ष का प्रति कर देने की मांग की है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों ऑल वेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे बड़कोट तहसील के अंतर्गत छटांगा गांव निवासी भगत सिंह जयाड़ा व भगवान सिंह जयाड़ा के आवासीय मकान तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के अंतर्गत हो रही कटिंग का कार्य एकदम नजदीक पहुंच गया है। जिससे मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इन मकान मालिकों ने भूमिअध्यपति अधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर अपने आवासीय मकानों के मुआवजे की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके आवासीय मकान, शौचालय व भंडार कक्ष सड़क निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं। जो भारी बारिश से कभी भी जमीदोज हो सकते हैं। खतरे की जद में आने से इन मकानों में रहना मुश्किल हो गया है। लिहाजा उन्हें इन मकानों का प्रतिकार दिया जाए। उन्होंने पहले भी मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए प्रतिकर की मांग की थी। लेकिन, उन्हें उनके आवासीय मकान का प्रतिकर अभी तक नहीं दिया गया है।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। जिसका मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और यदि मकान को सड़क निर्माण से किसी तरह का खतरा हो रहा है तो, इसे मुआवजे के लिए भेज दिया जाएगा।

Next Post

यात्रियों को होगा लाभः पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा किराये में किया प्रवर्तन

देहरादून:पर्यटन विभाग ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा  किराये  में किये प्रवर्तन आप उक्त् जारी किए गए चार्ट से जनकारी ले सकते हैं ऑनलाइन  पंजीकरण के लिए www.onlinechardhamyatra.com पर करा सकते हैं। इस प्रकार के परिवर्तन से यात्रियों को  सुविधा उपलब्ध होगी। यह बात  यात्रा सम्पन करने वाले ट्रेवल्स फर्मो के गले नहीं उतर रही है […]

You May Like