नीति के अभाव के कारण सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई

Pahado Ki Goonj

देहरादून यूकेडी के महानगर अध्यक्ष संजय छेत्री ने अवगत कराया कि आज उत्तराखंड क्रांति दल के वर्तमान सदस्य सरंक्षक मंडल, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं शीर्ष नेता  काशी सिंह ऐरी ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत के नशे में चूर भाजपा राजनीतिक शुचिता एवं नैतिकता भूल चुकी है।प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है।प्रदेश के मुखिया राज्य की जनता से नजर मिलाने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से रूबरू होने से बच रहे हैं।कथनी और करनी के अंतर तथा पर्वतीय राज्य के मुताबिक नीतियों के अभाव के कारण सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है।
आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में पंचेश्वर बांध समेत राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर वरिष्ठ यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी जहां भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे,वही उन्होंने राज्य को बर्बादी के कगार पर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की भी जमकर क्लास लगाई।  काशी सिंह ऐरी का कहना था कि अपने काले अतीत और कांग्रेस शासन में हुए काले कारनामों की वजह से कांग्रेस राज्य की दुर्दशा पर विपक्ष की भूमिका पर खरी नहीं उतर पा रही है। कांग्रेस केवल विपक्ष में होने के कारण प्रतिकात्मक विरोध कर रही है। कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा इस कदर तबाह हो चुका है कि वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा का विरोध करने तथा पुतला दहन जैसे कार्यक्रमों में स्वयं उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के नाम में भले ही फर्क हो लेकिन नीतियां दोनों की एक समान है। दोनों पार्टियों ने जनादेश का अपमान किया है,जिससे उत्तराखंड राज्य के खुशहाल भविष्य की आकांक्षा धूमिल पड़ चुकी है। उन्होंने पंचेश्वर बांध को विनाशकारी योजना बताते हुए कहा कि यह केंद्र और प्रदेश सरकार का मानसिक दिवालियापन है कि जहां दुनियाभर में बड़े बांधों को नष्ट करके छोटे माइक्रो हाइडल बांध बनाए जा रहे हैं वही भाजपा उत्तराखंड जैसे संवेदनशील पर्वतीय राज्य में पंचेश्वर बांध जैसे महा विनाशकारी बांध का निर्माण कराने के लिए आमादा है।  एरी ने कहा कि राज्य की 80% परिसंपत्तियां उत्तर प्रदेश के हाथों में सौंपने के बाद उत्तराखंड राज्य को प्राकृतिक संसाधनों द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं से किसी प्रकार के लाभ की संभावना ना के बराबर रह गई है। ऐसे में पंचेश्वर बांध से उत्तराखंड को केवल विनाश की ही अपेक्षाएं बाकी बची है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए महा विनाशकारी बांध के निर्माण में नेपाल को सहभागी बनाकर केंद्र सरकार मित्र देश नेपाल के साथ सदियों पुराने सौहार्दपूर्ण संबंधों को वैमनस्य में बदलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति के कारण नेपाल और उत्तराखंड में रोटी बेटी का संबंध रहा है। भविष्य में पंचेश्वर बांध के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी विनाशकारी त्रासदी में नेपाल की हिस्सेदारी होने के कारण दोनों पक्ष के लोगों में वैचारिक कटुता तथा संबंधों में दूरियां पैदा हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारें अभी तक पूर्व की योजनाओं द्वारा हुए बेघर हुए लोगों को पारदर्शी नीति के तहत विस्थापित कराने में असफल रही है।ऐसे में पंचेश्वर बांध के निर्माण से विस्थापन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों के परिवारों के ऊपर अनिश्चितता की संभावनाएं बरकरार हैं।
प्रदेश की जनता के ऊपर केंद्र व प्रदेश सरकार की खंडित नीतियां थोपी जा रही है।जिस से त्रस्त होकर राज्य में किसान और कारोबारी आत्महत्या करने को मजबूर है। आने वाले समय में राज्य की आय के स्रोत यानी राज्य की परिसंपत्तियां उत्तर प्रदेश को सौंपने के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं तथा सरकारी कर्मचारियों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है।
आगामी नगर निगम चुनाव के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की राज्य विरोधी नीतियों से त्रस्त जनता अब समझने लगी है कि उत्तराखंड क्रांति दल ही राज्य को बचाने का एकमात्र विकल्प है।ऐसे में दल निकाय चुनाव में आशातीत सफलता हासिल करके अपनी उपस्थिति नगर निगम चुनाव में दर्ज करवाएगा। उन्होंने कहा कि दल देहरादून नगर निगम समेत प्रदेश के सभी निकायों में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगा तथा जनता को लामबंद करके कांग्रेस व भाजपा को करारा जवाब देगा। आज की पत्रकार वार्ता के अवसर पर माननीय काशी सिंह ऐरी ने दल में शामिल होने वाले ने सदस्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया तथा श्रीमती सारिका थापा जी को महानगर इकाई मेंं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा तथा युवा नेता नरेंद्र सिंह रावत को महानगर युवा प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई।

Next Post

खाई में गिर रही थी बच्चों से भरी बस, तभी हुआ ये चमत्कार

पिथौरागढ़ : बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क पर पलट गई। पलटने से दौरान बस खाई के मुहाने पर लटक गई। इससे बस में सवार 30 बच्चे बाल-बाल बच गए। मामला थल क्षेत्र का है। सरस्वती विद्या मंदिर देवलथल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही […]

You May Like