मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत के एक वर्ष के कार्य काल का समारोह

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत के एक वर्ष के कार्य काल का समारोह

समारोह को भव्य बनाने के लिए संस्कृति। कार्यक्रम के बाद राजपुर के विधायक खजान दास ने कहा कि जीरो टॉलरेंस में भ्र्ष्टाचार में लिप्त यन यच के अधिकारियों को जेल के शिकंजे में है मुख्यमंत्री ने जीरो टेलरन्स का कार्य किया पूर्व विधान सभा अध्यक्ष हरवंश कपूर ने कहा कि आप लोगों को सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई दी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र ने कहा कि प्रदेश ने बीजेपी को 1991 से अपनाया है सरकार को जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने का काम सभी को करना है ईमानदारी को कम करने में जनता को दिखाया जाने के लिए सभी को काम करना है ।पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद श्रीमति माला राज्यलक्चमी सह जी ने कहा सरकार ,कार्य कर्ता सही कार्य कर रहे उसे अच्छा बनाने के लिये कार्य करना है केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि 18करोड़ लोग जीवन बीमा से जोड़ा है।प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा की मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जाएंगे सरकार का प्रतिबंध जनता के सामने जाना चाहिए।

C m त्रिवेन्द्र सिहं ने नवरात्र पावन अबसर पर सभी को बधाई दी रावत ने कहा कि छ माह पूर्व कहा था कि ईमान दार सरकार कार्य करेगी। हमारी पुलिस ने इमान दारी से कार्य किया । हमने कम्पल्सन करप्शन के लिये फंड दिया ।किडनी कांड में राज्य की पुलिस ने सही कार्य किया ।गुड गवर्नेंस का मैं स्वयं काम देखते हैं 362 सेवा ओन लाइन करदिया 28%बृद्धि खननं में किया है ।125हजार लोगों ने कृषि ऋण दिया है ।दुग्ध का4 अतिरिक्त प्रति लीटर दे रहे हैं। चमोली का गावँ आखिरी गावँ घेस ने 62 लाख की मटर पैदा किया। डिजटल किया है गावँ छोड़ दी उनको हमने डिजटल कर रहा हूँ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अच्छा कार्य कर रहे हैं।उड़ान योजना 27 है ली सेवा से देहरादून से पिथौरागढ़ 1500 में हवाई सेवा से जोड़ने में सजारहेफल होंगे भारत सरकार हमे पूरी मददत कर रहे हैं।देश का पहला राज्य स्किल डेवलपमेंट में बनादिया।महिलाएं मंदिर के लिये प्रसाद बनाने का काम करगे।

Next Post

टिहरी बांध प्रभावित पनियाला गावँ में जैविक मशरूम से बढ़ाया रोजगार

टिहरी बांध प्रभावित पनियाला गावँ में जैविक मशरूम का रोजगार टिहरी बांध प्रभावित पनियाला गावँ रोनाद रामोली में जैविक मशरूम का रोजगार देने का कार्यक्रम को सफलता पूर्वक ग्राम प्रधान संजय पैन्यूली ने अपने जनसेवा भाव की लगन से बढ़ाया है।अभाव ग्रस्त इलाके में यह कार्य करना बरदान सावित होगा […]

You May Like