विधायक ने बरसाए कोरोना योद्धाओं पर फूल

Pahado Ki Goonj

चमोली। देशभर में कोरोना से बचाव के लिए जहां आम आदमी घरों में लॉकडाउन है तो वहीं स्वास्थ्यकर्मी,पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, ऐसे में कोरोना वारियर्स की तरह कार्य कर रहे इन योद्धाओं का देश के अलग अलग हिस्सों में जनता भी अपने ही तरीके से सम्मान और उत्साहवर्धन भी कर रही है ।
थराली विधानसभा के नारायणबगड़ विकासखण्ड में भी बीजेपी की मंडल कार्यकारिणी ने थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के नेतृत्व में सड़क पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, बैंककर्मियों के सम्मान में पुष्प वर्षा की और इन कोरोना वारियर्स के उत्साहवर्धन में ताली बजायी। ,इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के साथ कोरोना वारियर्स के सम्मान में नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, मंडल अध्यक्ष महेशानंद चंदोला ,और कमलेश सती ने भी पुष्प वर्षा और ताली बजाकर इन योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया ,इसके साथ ही थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने सभी कोरोना वरियर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस,स्वास्थ्य,और सफाईकर्मी बड़ी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं। और जनता भी कोरोना से इस लड़ाई के लिए घरों में सुरक्षित रहकर सरकार का भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक उनकी विधानसभा के साथ ही पूरा जिला अछूता है। जिससे कहा जा सकता है कि इस जिले में सभी नागरिक लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और कोरोना वरियर्स अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। ,उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड राज्य सहित पूरा देश कोरोना से जंग जीत लेगा बस इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग इसी तरह लॉकडाउन का पालन करे।

Next Post

हरिद्वार और नैनीताल भी रेड जोन घोषित

देहरादून। राजधानी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की अभी तक कुल संख्या 42 पहुंच चुकी है। जिसके बाद हरिद्वार और नैनीताल जिलों को श्रेड जोनश् घोषित किया गया है। वहीं अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत के अनुसार राज्य में 80 प्रतिशत मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों से […]

You May Like