मैती संस्था द्धारा सम्मानित कर सभी परिवारो का आभार प्रकट करती है

Pahado Ki Goonj

टिहरी निवासी राजेन्द्रसेमवाल  फ़ौज से रिटायर है लोगो को बहुत उम्मीद थी की कुछ पीने का प्रबंध होगा पर सेमवाल जी बता रहे थे उनको कई लोगो का विरोध झेलना पडा पर मैती संस्था से उनको प्ररेणा मिली और उन्होने सबको समझाया हम सेमवाल परिवार का आभार प्रकट करते है ! हमने कुछ फौजी भाईयों बात की जिनके परिवारों में शादीयां है ।

पर अधिकतर भाईयों का कहना था हम लोग फ़ौज से है काँकटेल करना हमारी मजबूरी है पर कुछ भाईयों ने ये मिथ्था तोड दी हमारा साथ दिया टिहरी निवासी राजेन्द्र सेमवाल हाल निवास गुमानिवाला ऋषिकेश यमकेशवर पोडी निवासी सुदेश भट्ट( दगृया ) फ़ौज मे कार्यरत है ! इनको अखबार के माध्यम से मैती संस्था की पहल के बारे मे पता चला चमोली से अनुसुया प्रसाद मलासी कई लोग है जिन्होने आगे बढकर समाज को प्रेरणा दायक मेसेज दिया है ! मैती संस्था सभी परिवारो का आभार प्रकट करती है ! और सम्मानित करती है आगे भी इसी प्रकार से समाज में बढ़ रहे इस कुरीति को हटाने का प्रयास करती रहेगी।

Next Post

उतरा खडं के राज्यपाल डा0 के0के0 पाल ने आज कल्याणिका देवस्थानम आश्रम डोल मे श्री ध्यान पीठ मे

अल्मोड़ा, धर्म संस्कृति सहिष्णुता का प्रतीक डोल आश्रम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगो के शैक्षिक जीवन को शिक्षित और उत्थान करने के लिए अपना अलग स्थान रखता है । यह बात प्रदेश के महामहिम राज्यपाल डा0 के0के0 पाल ने आज कल्याणिका देवस्थानम आश्रम डोल में श्री ध्यान […]

You May Like