माँ गंगा के कपाट गंगोत्री धाम में सात मई को खोले जाएंगे

Pahado Ki Goonj

 माँ गंगा के कपाट खुलने का मुहूर्त हुआ तय
सोमवार 6 मई(23 गते बैशाख शुक्ल पक्ष) को ठीक 12:35 बजे दिन को मुखीमठ (मुखवा)से गंगोत्री धाम को मा गंगा की डोली प्रस्थान करेगी।
गंगोत्री धाम में कपाटोद्घाटन मंगलवार दिनांक7 मई2019 (24 गते बैशाख शुक्ल पक्ष)सुबह समय ठीक 11:30 बजे भक्तो को मा गंगा के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
शुभ मुहूर्त आज समय चैत्र शुक्ल पक्ष शनिवार हिन्दू नव वर्ष एवम बसंत चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा के शुभ अवसर पर तय किया गया।
: श्री बदरीनाथ -केदारनाथ यात्रा 2019 कपाट खुलने की तिथियां
(1) श्री बदरीनाथ धाम 10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट
(2) श्री केदारनाथ धाम
9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट

श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा कपाट खुलने की तिथियां
(3) श्री गंगोत्री मंदिर 7 मई
(समय 11.30 दिन )
(4) श्री यमुनोत्री मंदिर 7 मई (समय अभी घोषित नहीं)

Next Post

शंकराचार्य घाट पर नवसंवत्सरोत्सव का आयोजन किया है

आयोजित हुआ नवसंवत्सरोत्सव काशी के केदार क्षेत्र में स्थित शंकराचार्य घाट पर आज विद्याश्री धर्मार्थ न्यास की ओर से नव संवत्सरोत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम प्रातर्मंगलम् का भी वार्षिकोत्सव बडे ही सात्विक रूप में मनाया गया । इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी […]

You May Like