पत्रकारों की गोष्ठी “कोरोना महामारी में मीडिया की भूमिका” पर होगी चर्चा -पुष्पा पांड्या

Pahado Ki Goonj

पत्रकारों की गोष्ठी “कोरोना महामारी में मीडिया की भूमिका” पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एन्ड मीडियम न्यूजपेपर्स (IFSMN) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर 29 मई को संगठन की ओर से एक सेमीनार का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में IFSMN के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ० पबित्रा मोहन सामन्तराय ने अवगत कराया कि संगठन का स्थापना दिवस 29 अप्रैल को होता है


लेकिन देश मे कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते कार्यक्रम नहीं किया गया था लेकिन अब एक माह के उपरांत ऑनलाइन के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि इस अवसर पर पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय “कोरोना काल में मीडिया का रोल” है जिसको संबोधित करने के लिए देश के भिन्न – भिन्न इलाकों से नामी गिरामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।  सामन्तराय ने कहा है कि इस ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आंध्र प्रदेश के महामहिम राज्यपाल उपस्थित होंगे, साथ ही ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मंत्री भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में अधिक जानकारी देते हुए सह संचालक एवं राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (NMC) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने बताया कि IFSMN के 35वें स्थापना दिवस पर आयोजित वेबिनार में उपस्थित माननीयों के माध्यम से पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत की समस्याओं पर अपनी बात रखेंगे एवं हमारी मांगों में मीडिया को संवैधानिक रूप से मीडिया पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग भी अवश्य उठाएंगे एवं अन्य अहम मुद्दों पर भी आवाज़ उठाने का काम करेंगे। इसी कड़ी में श्री खान ने अवगत कराया कि वेबिनार दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा, इसीलिए प्रतिभागियों से अपील है कि जारी की गई मीटिंग आईडी व पासवर्ड के माध्यम से समय से पहले ही जॉइन कर लें ताकि इस वेबिनार में शामिल होने वाले लोग भाग ले सकें। इसी कड़ी में बताया कि सर्वप्रथम स्वागत भाषण IFSMN के चीफ कोऑर्डिनेटर एवं होस्ट (संचालक) डॉ० पबित्रा मोहन सामन्तराय करेंगे फिर उसके बाद संगठन की संस्थापक अध्यक्षा वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती पुष्पा पांड्या द्वारा परिचय का अभिभाषण होगा इसके बाद अथितियों का अभिभाषण क्रमशः डॉ० रामचन्द्र खूंटिया (महासचिव, AICC एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, INTUC), डॉ० प्रसन्न कुमार पटसानी (पूर्व मंत्री एवं सांसद), डॉ० सूर्यनारायण पात्रो (विधानसभा अध्यक्ष, ओडिशा), दुष्यंत कुमार गौतम (राज्यसभा सांसद) एवं बिस्वा भूषण हरिचन्दन (महामहिम राज्यपाल, आंध्र प्रदेश) के रूप में होगा एवं अंत मे IFSMN के चीफ कन्वेनर वरिष्ठ पत्रकार सुनील डंग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालक (होस्ट) डॉ० पबित्रा मोहन सामन्तराय एवं सह संचालक (को-होस्ट) शीबू खान होंगे।

पहाडोंकीगूँज का कहना है कि इस सेमिनार में पत्रकारों की मांगों का भी अनुमोदन होना चाहिए

 

Next Post

Bjp तक जुड़े हिमाचल प्रदेश में हुए कथित PPE किट घोटाले मामले पर कुमार विश्वास ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई है

देहरादून,दिल्ली तक जुड़े हिमाचल प्रदेश में हुए कथित PPE किट घोटाले मामले पर कुमार विश्वास ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई है. कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते हुए कहा कि PPE Kit तक को नहीं छोड़ा? भारतमाता के नारे तो यह जानवर भी लगाता होगा? इसके […]

You May Like