रविवार से खुल गया जिम कॉर्बेट पार्क,जारी रहेंगी कुछ पाबंदिया

Pahado Ki Goonj

नैनीताल। उत्तराखंड का मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रविवार से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। लेकिन पहले दिन यहां पर्यटको में कोई उत्साह नजर नहीं आया। पार्क में बुकिंग के लिए 13 जून को ऑनलाइन परमिट जारी हुए, लेकिन पहले दिन पार्क आने वाले पर्यटको की संख्या बहुत कम रही। यहां के बिजरानी जोन में पहली पाली के लिए सिर्फ एक परमिट बुक हुआ, जबकि शाम की पाली के लिए 3 परमिट ही बुक हो पाए हैं। साथ ही शेष 3 जोन में पहले दिन कोई भी बुकिंग नहीं हो पाई है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क को कोविड 19 के चलते 17 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद आज 14 जून को एक बार फिर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। भारत सरकार ने अनलाॅक 1.0 के तहत 8 जून से कुछ धार्मिक और पर्यटन स्थल धीरे-धीरे खोलने की गाइडलाइन जारी की थी। इसके बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने देश के टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू करने को लेकर हरी झंडी दिखा दी थी। इस क्रम में उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया। लेकिन कोविड-19 की रोकथाम के लिए कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं। राज्य सरकार की टूरिज्म गाइडलाइन के मुताबिक जो भी पर्यटक प्रदेश के बाहर से आकर यदि होटल या रिसॉर्ट में बुकिंग करता है तो उसे कम से कम 7 दिन इस होटल या रिसॉर्ट में गुजारने होंगे। इसके साथ ही नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की गाइडलाइन के अनुसार 10 साल तक के उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक के बुजुर्गों को पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा देश के 31 चिन्हित शहरों/जिलों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें दिल्ली और मुम्बई के सभी जिले शामिल हैं। कॉर्बेट में ढिकाला जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बन्द होता है। इसलिए पार्क के ढिकाला और दुर्गादेवी जोन पर्यटकों के लिए नहीं खोले गए हैं। पार्क का बिजरानी, ढेला, झिरना और पांखरो जोन को पर्यटको के मात्र डे-विजिट के लिए खोला गया है। ऐसे में देखना होगा यहां आने के लिए कितने पर्यटक रुचि दिखाते हैं।

Next Post

ओएनजीसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी में कोरोना की पुष्टि

देहरादून।ं ओएनजीसी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस खत्री ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमण होने […]

You May Like