जेसीपी ऑपरेटर के साथ मारपीट, ऑल वेदर कार्य ठप ।

Pahado Ki Goonj

जेसीपी ऑपरेटर के साथ मारपीट, ऑल वेदर कार्य ठप
बडकोट — यमुनोत्री हायवे NH94 खरादी रास्तर में चल रहे ऑल वेदर निर्माण कार्य में काम कर रही JSP कर्मचारी और जेसीबी ऑपरेटर आमने सामने आ गये है, दरअसल जेसीबी ऑपरेटर संजय पुत्र देवराज निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने कम्पनी से अपनी पिछले माह की सेलरी मांगनी चाही जिस पर आपसी विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते कम्पनी कर्मचारियो ने डंडो से ऑपरेटर की पिटाई कर दी जिससे ऑपरेटर के हाथ में गम्भीर चोट आई है मामले ने इतना तूल पकड लिया कि कंपनी में काम कर रहे सभी मशीन ऑपरेटरो ने मशीने खड़ी कर ऑल वेदर का काम ठप कर दिया है और पीड़ित युवक के पक्ष में बडकोट थाने में पहुँच गये है, पीड़ित युवक की पिटाई का विडिओ एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल में बना लिया जिसमे चोटिल युवक को JSP कम्पनी के कर्मचारी डंडो के साथ पकड़ कर केम्प में जबरन लेकर कर जा रहे है, जेसीबी ऑपरेटरो जीएसपी कंपनी के तीन कर्मचारियों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी बड़कोट को कार्यवाही की तहरीर दी ,तहरीर में पहले भी कई बार जेसीबी ऑपरेटरो से अभद्रता का आरोप लगाया है वही पुलिस भी उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद मामले की जांच में जुट गयी है|

Next Post

बडकोट - कोरोना वारिर्यस को बांटे गए आयुष रक्षा किट।

कोरोना वारिर्यस को बांटे गए आयुष रक्षा किट। बडकोट / आयुवेर्दिक एंव युनानी विभाग के द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम मेें कोविड 19 में जुटे स्वास्थ्य कर्मीयों, पुलिस के जवान , नगर पालिका के सफाई कर्मी , राजस्व विभाग कर्मीयों का हौसलाअफजाई करते हुए यमुनोत्री प्रेस क्लब बडकोट के सभी […]

You May Like