यहां बनेगा प्रदेश का पहला एक्युप्रेशर पार्क, चलेंगी योगा क्लास

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश : दुनियाभर में योग के लिए विख्यात ऋषिकेश में अब एक्युप्रेशर पार्क तैयार किया जा रहा है। यहां आने वाले लोग 250 मीटर लंबे विशेष ट्रैक पर सैर तो करेंगे ही, साथ ही उन्हें योग प्रशिक्षकों की टीम योग भी कराएगी। पार्क में हर्बल उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

नरेंद्रनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राहुल ने बताया कि हालांकि गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में इस तरह के पार्क हैं, लेकिन उत्तराखंड में यह अपनी तरह का पहला पार्क है। वन विभाग यह पार्क डॉ. सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन से सटी वन विभाग की खाली भूमि पर पर विकसित कर रहा है।

डीएफओ ने बताया कि पार्क में 250 मीटर के ट्रैक पर खास तरह की टाइल्स लगाई जा रही है। इन टाइल्स पर सैर को आने वाले लोग नंगे पांव चलेंगे। उन्होंने बताया कि पार्क के निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि पार्क के संचालन के लिए योजना बनाई जा रही है। यहां आने वालों से न्यूनतम शुल्क भी लिया जाएगा, लेकिन यह कितना होगा। बाद में तय किया जाएगा।

और भी बहुत कुछ होगा पार्क में 

एक्युप्रेशर पार्क में ट्रैक के साथ ही ग्रह-नक्षत्र व वास्तु वाटिका भी तैयार की जा रही है। योगाभ्यास के लिए भी पार्क में अलग से स्थान होगा। यही नहीं, पार्क में हर्बल उत्पाद, मसलन एलोवेरा, आंवला और बेल के जूस के साथ ही ग्रीन टी भी मिलेगी। बच्चों के लिए अलग से चिल्ड्रन जोन तैयार करने की भी योजना है।

 

Next Post

बीजेपी को वोट द्वारा  भारत निर्माण

बीजेपी को वोट द्वारा  भारत निर्माण   मंहगाई कम हुई ? नहीं किसी के पास काला धन मिला ? नहीं ! गंगा साफ हुई? नहीं ! राम मंदिर बना ? नहीं ! धारा 370 हटी ? नहीं ! सीमा पर शहादतें घटीं ? नहीं ! क्या लोगों ने ये सरकार सिर्फ […]

You May Like