उत्तराखंड पूर्व सैनिक -अर्धसैनिक संयुक्त संगठन की 27 वें स्थापना दिवस में राजधानी गैरसैंण बनाने का संकल्प लिया गया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून पहाडोंकीगूँज समाचार, रायपुर क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम के सामने , उत्तराखंड पूर्व सैनिक -अर्धसैनिक संयुक्त संगठन की 27 वें स्थापना दिवस में लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल को सम्मिलित होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही पूर्व सैनिकों द्वारा यह संकल्प लेना कि, उत्तराखंड राज्य की राजधानी गैसैंण हो, उसके अतिरिक्त कहीं ना हो यह अपने आप में प्रदेश के लिए बहुत ही शुभ संकेत है।

, उन्होंने तहे दिल से संगठन को अपनी तरफ से संगठन को हार्दिक शुभकामनाएं दी,व तमाम उत्तराखंड की जनता से अनुरोध किया है कि इस उच्च संकल्प के लिए सैनिक संगठनों के साथ जुड़कर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का नया उदय जोर शोर के साथ करें हमारी राजधानी सिर्फ गैरसैंण है।इसीलिए उत्तराखंड राज्य कीमांग की बात को पूरी तरह राज्य की राजधानी गैरसैंण सर्व मान्य रही है।

Next Post

फुटबॉल खेल नीति बनाने के लिए जानकारअंतराष्ट्रीय कोच वीरेंद्र रावत का खेल मंत्री के नाम पत्र

सेवा में, खेल मंत्री /खेल सचिव /खेल निदेशक /डिप्टी कलेक्टर /जिला क्रीड़ा अधिकारी देहरादून /उत्तरकाशी /पौड़ी गढवाल/उत्तराखंड सरकार *विषय: खेल नीति – सुझाव एवं विकास* सेवा मे, महोदय, आपके द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार खेल नीति वर्ष 2020 हेतु सुझाव मांगे गए है इसके लिए हम आपका तह दिल से […]

You May Like