इस  होली को बनायें और भी खास गुलाब की फिरनी के साथ

Pahado Ki Goonj

गुलाब की फिरनी

सामग्री

एक चौथाई कप बासमती चावल

चार कप  वॉलनट मिल्‍क

 एक चौथाई कप शक्‍कर

तीन टेबलस्‍पून गुलाब जल

सजावट के लिये

गुलाब की कुछ पंखुडि़यां

कैलिफॉर्निया वॉलनट (आधे किये हुए)

कैसे बनायें :

 चावल को आधे घंटे तक पानी में भिगों कर रखें। पानी निथार लें और दानेदार पेस्‍ट बनाने तक ग्राइंडर में पीस लें। कैलिफोर्निया वॉलनट मिल्‍क को दस  मिनट के लिये धीमी आंच पर रख दें। धीमी आंच पर पकाने से इसकी मात्रा थोड़ी कम हो जायेगी और यह गाढ़ा भी हो जायेगा। इसमें चावल के पेस्‍ट को चलाते हुये मिलायें। इससे इसमें लम्‍प्‍स नहीं पड़ेंगे।  चलाते हुये इसे उबालें और धीमी आंच पर पकने दें। मिश्रण को हर दो मिनट पर चलाते रहें और ऐसा लगभग पंद्रह मिनट तक करें।  इसमें शक्‍कर डालें और उसके घुलने तक चलाते रहें। गैस बंद कर दें और मिश्रण को दो भागों में बांट दें।  एक हिस्‍से में गुलाब का रस डालें और दूसरे को वैसा ही रहने दें। इसे मिट्टी के बर्तन में रखें और दोनों मिश्रण को हल्‍का सा मिला लें।  फिरनी के ऊपर कैलिफोर्निया वॉलनट के आधे-आधे टुकड़े और थोड़ी गुलाब की पंखुडि़यां रखें।  इसे रेफ्रिजरेटर में ठंडा होने के लिये  रात भर के लिये रखें। इसे ठंडा करके परोसें।

Next Post

कर्मचारियों का आंदोलन हुआ उग्र, ऑफिस पहुंचे कर्मचारी के मुंह पर पोती कालिख

पौड़ी। प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने के लिए जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का प्रदेश व्यापी आंदोलन पौड़ी में उग्र हो गया है। गढ़वाल मंडल मुख्यालय में हड़ताल के दौरान भी काम करने पहुंचे एक कर्मचारी को पकड़कर हड़तालियों ने उसके मुंह पर कालिख पोत दी। उधर कोटद्वार में हड़ताली कर्मचारी सभी सरकारी […]

You May Like